हिंदी शब्दों की सटासट अंग्रेजी बताता जरा सा बच्चा, तड़ातड़ जवाब सुनेंगे तो आप भी कहेंगे ऑनलाइन ट्रांसलेटर से भी तेज

माता-पिता के सवालों का जवाब दे रहा एक बच्चा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन ये बच्चा कुछ खास है, जिसका वीडियो देख आप भी उसे सलाम करने पर मजबूर हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कंप्यूटर से भी तेज..हिंदी शब्दों की सटासट अंग्रेजी बताते इस जरा से बच्चे का वीडियो हुआ वायरल

छोटे बच्चों के माता-पिता अक्सर उन्हें नई-नई चीजें सिखाते हैं. कोशिश ये होती है कि जब बच्चा किसी बाहर वाले से रूबरू हो तो कुछ नई चीज परफॉर्म करके दिखा सके, फिर वो चाहें कोई नई पोयम हो. 1 से लेकर 10 तक की काउंटिंग हो या फिर इंग्लिश के चंद सवालों का जवाब देना हो. अगर बच्चा दूसरों के सामने परफॉर्म कर देता है तो पैरेंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं होता. सोशल मीडिया के इस दौर में अब तो किसी और से मिलने का इंतजार भी नहीं करना होता. बस बच्चे का वीडियो बनाओ और पोस्ट कर दो. माता-पिता के सवालों का जवाब दे रहा एक बच्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन यह बच्चा कुछ खास है, जिसका वीडियो देखकर आप भी उसे सलाम करने पर मजबूर हो जाएंगे.

हर सवाल का दिया तड़ातड़ जवाब

इंस्टाग्राम पर विकास जोशी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने छोटे से बच्चे का यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें बच्चे से अलग-अलग शब्द पूछते सुने जा सकते हैं और वो बच्चा भी बड़ी ही फुर्ती से हर शब्द का इंग्लिश में जवाब देता नजर आता है. उसके पास से एक औरत और आदमी की आवाज आ रही है, जो संभवतः उसके माता पिता हो सकते हैं, जो एक-एक कर उससे मंकी, डॉन्की, टाइगर, एप्पल, बनाना, क्यूकुंबर, ग्रेप्स, ग्वावा पीकॉक जैसे शब्द बोल रहे हैं और बच्चा उतनी ही स्पीड से सारे शब्दों की हिंदी बता रहा है. जैसे वो खुद कोई ट्रांसलेटर हो, जो इस पूरे रैपिड फायर में सिर्फ एक शब्द रेडिश का हिंदी नहीं बता सका. उसके अलावा हर सवाल का सही जवाब दिया.

यहां देखें वीडियो

कंप्यूटर से भी तेज

बच्चे की तरफ से इस तेजी से मिल रहे जवाब को सुनकर यूजर्स भी हैरान हैं. बच्चे के फुर्तीले आंसर की वजह से यूजर्स उसे ऑनलाइन ट्रांसलेटर से भी तेज बता रहे हैं. कुछ यूजर उसके दिमाग को कंप्यूटर से भी तेज बता रहे हैं. बहुत सारे यूजर्स ने ताली का इमोजी शेयर कर भी उसकी हौसला अफजाई की है. इस क्यूट से बच्चे के वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 लाख 71 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

ये भी पढ़ें:- अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: मिथिलांचल में Chhat और चुनाव का संगम, Maithili Thakur ने जनता से मांगा आशीर्वाद