शख्स फ्लाइट में खाने लगा लिट्टी-चोखा और अचार, देख लोग बोले- जय हो बिहार के लाला

बिहारी जहां भी रहे लिट्टी भी साथ होती है, इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो भी दे रहा है. वीडियो में एक शख्स फ्लाइट में बैठकर लिट्टी का मजा लेता दिख रहा है, उसका लिट्टी प्रेम देखकर आप भी कहेंगे, 'जिय हो बिहार के लाला.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हमारे देश के लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं, वहीं बात जब अपने फेवरेट फूड की हो तो वह न तो मौका देखते हैं और न ही जगह. बिहार की लिट्टी और चोखा को देश ही नहीं दुनिया भर में जाना जाता है. बिहारी जहां भी रहे लिट्टी भी साथ होती है, इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो भी दे रहा है. वीडियो में एक शख्स फ्लाइट में बैठकर लिट्टी का मजा लेता दिख रहा है, उसका लिट्टी प्रेम देखकर आप भी कहेंगे, जय हो बिहार के लाला.

यहां देखें वीडियो

'पिज्जा-बर्गर में नहीं लिट्टी वाला आनंद'

छपरा जिला नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में आपको एक शख्स प्लेन में बैठकर लिट्टी, चटनी और अचार खाता नजर आ रहा है. इसके साथ ही वह कहता सुनाई देता है कि, चाहे फ्लाइट हो या फिर लंदन या फिर बिहार लिट्टी-चोखा खाने का अपना मजा है. वीडियो में शख्स कहता सुनाई देता है कि, एक बिहारी कभी भी बिना लिट्टी चोखा के नहीं रह सकता, इसे खाने में जो आनंद है, वह पिज्जा बर्गर खाने में नहीं है.

इस वीडियो को ट्विटर पर नौ हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अगर आप किसी शख्स को पहचानना चाहते हैं, तो जान लें ये बिहारी की पहचान है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जिय हो बिहार के लाला.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके कहने की अदा बड़ी कमाल है भाई.'

मेबेलिन की नई ब्रांड एंबेसडर बनीं सुहाना खान

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Karawal Nagar में शराब के ठेके, दंगों की छाया और जनता की बेबाक राय | AAP | BJP