बच्चे भला किसे पसंद नहीं होते, उनकी मासूमियत और शरारती भरा अंदाज अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर यूजर्स बच्चों से जुड़े वीडियोज देखना पसंद करते हैं. इन में से कुछ वीडियोज दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हैरत में डाल देते हैं. कुछ बच्चे अपनी प्यारी सी स्माइल से लोगों का दिन बना देते हैं, तो कुछ अपने हुनर से लोगों को हैरान कर देते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक बच्ची का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
आपने अब तक लोगों को दाएं हाथ या फिर बाएं हाथ से लिखते देखा होगा, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची को दोनों हाथों से लिखते देखा जा सकता है. हैरानी की बात यह है कि बच्ची दोनों हाथों से बड़ी स्पीड में लिखती दिखाई पड़ रही है. बच्चे के इस वीडियों में उसके हाथों की लिखने की स्पीड देखकर एक मिनट के लिए आपका भी दिमाग चकरा जाएगा.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स खूब देख और पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भई मुस्कान आना लाजिमी है. वीडियो में बच्ची का हुनर वाकई काबिले तारीफ है.