कार पर स्टंट करते हुए लड़कियों का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कहा- बन्नो का आ गया चालान

पुलिस के अनुसार इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सिंह ने कहा कि कार के मालिक की पहचान स्थानीय निवासी दीन दयाल मिश्रा के रूप में हुई है और उस पर 18,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कार पर स्टंट करते हुए लड़कियों का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कहा- बन्नो का आ गया चालान

अयोध्या में पुलिस ने एक कार के मालिक पर 17,000 रुपये का जुर्माना लगाया, जिस पर दो लड़कियों ने स्टंट करते हुए वीडियो बनाया था. अधिकारियों ने बताया कि चलती कार पर खतरनाक स्टंट करने वाली दो लड़कियों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (शहर) शैलेंद्र सिंह ने बताया, 'दोनों लड़कियों ने अपनी और दूसरों की जान दांव पर लगा दी थी, क्योंकि एक लड़की चलती कार के बोनट पर बैठी थी, जबकि कार चला रही दूसरी लड़की कार चलाते हुए ड्राइवर सीट के बाहर निकल गयी थी'

अभी हाल ही में यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के साथ यूपी पुलिस ने मज़ेदार बात कही. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा- बन्नो का आ गया चालान... बोनट पर बैठकर फोटो खींचवाने के कारण महिला को आराम से 17000 रुपये का फाइन लगा दिया गया है.

वीडियो देखें

Advertisement

पुलिस के अनुसार इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सिंह ने कहा कि कार के मालिक की पहचान स्थानीय निवासी दीन दयाल मिश्रा के रूप में हुई है और उस पर 17,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Coronavirus | Bihar Politics | Tej Pratap Yadav | Shashi Tharoor | Russia Ukraine War
Topics mentioned in this article