Video: दोस्तों ने बस में गाया डोरेमोन का थीम सॉन्ग, ताजा की बचपन की यादें

Viral Video: सोशल मीडिया पर दोस्तों के एक ग्रुप का मस्ती भरा वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में दोस्तों का एक ग्रुप साथ मिलकर मजे से डोरेमोन का थीम सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Funny Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर दोस्तों के एक ग्रुप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी बचपन की यादों में खोने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में दोस्तों को एक ग्रुप मस्ती के मूड में नजर आ रहा है. इस दौरान सभी मिलकर मजे से डोरेमोन का थीम सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी.

यहां देखें वीडियो

यूं तो इंटरनेट पर आए दिन एक से बढ़कर एक दिल को छू लेने वाले वीडियोज सामने आते रहते हैं, लेकिन इन में से कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर बचपन की यादें ताजा हो जाती है, जैसा कि हाल ही इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दोस्तों के एक ग्रुप का यह वीडियो यूजर्स खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में दोस्तों की मस्ती देखते ही बन रही है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को प्रियदर्शन नाम के एक यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करके हुए कैप्शन में लिखा गया है 'हां, यह 2022 है और हम अभी भी इस गाने के दीवाने हैं.' इस वीडियो को अब तक 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 9 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. 

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में ठंड-कोहरे का Double Attack! लगातार तीसरे दिन Flight-Train Operation पर असर