बारिश से बचने के लिए बरातियों ने तिरपाल ओढ़ा, लगाया ऐसा जुगाड़ कि हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

शादी में बारातियों ने बारिश में भीगने से बचने के लिए कमाल की तरकीब लगाई है, जो इस बारात को बड़ा ही यूनिक बनाती है. जबरदस्त जुगाड़ वाली इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी वीडियो देख कर इस जुगाड़ को नमस्कार करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मानसून में होने वाली शादियां बिना जुगाड़ के नहीं हो सकती. मानसून वाली वेडिंग का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देख लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं. शादी में बारातियों ने बारिश में भीगने से बचने के लिए कमाल की तरकीब लगाई है, जो इस बारात को बड़ा ही यूनिक बनाती है. जबरदस्त जुगाड़ वाली इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी वीडियो देख कर इस जुगाड़ को नमस्कार करेंगे.

तिरपाल ओढ़े डांस करते आए बाराती
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे की गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहे बाराती बारिश से बचने के लिए तिरपाल लेकर चलते हैं. सभी बाराती तिरपाल ओढ़कर बकायदा नाचते-गाते जा रहे होते हैं. बारात में तिरपाल ओढ़े, दलेर मेंहदी के पॉपुलर सॉन्ग 'बोलो तारा रा रा..' पर डांस करते हुए बारातियों को देख आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे. सोशल मीडिया यूजर्स इन बारातियों के डेडिकेशन की दाद दे रहे हैं, भारी बारिश के दौरान भी बड़ी संख्या में जुट कर सभी बारात में शामिल हुए हैं. 

यूजर्स बोले- लेजेंड मैरिज
वीडियो को आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, इसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'इससे Epic बारात मैंने आज तक नहीं देखी'. वीडियो को करीब 10 हजार बार देखा जा चुका है. वहीं यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं उनके दृढ़ संकल्प से काफी प्रभावित हूं- बारात तो हो कर रहेगी.. जहां चाह है, वहां राह है'. दूसरे यूजर ने लिखा, लेजेंड मैरिज.

Featured Video Of The Day
Top News | Rain Red Alert in 7 States | J&K Cloudburst | Kullu Landslide | Mumbai Rain| Yamuna River