स्कूल का नाम सुनते ही सबसे पहले मन में क्लास रूम, बेंच, बोर्ड, पढ़ाई-लिखाई और टीचर्स की सख्ती का ख्याल आता है. कम से कम 90 के दशक के बच्चों के लिए तो स्कूल का मतलब लगभग यही है. हालांकि, मौजूदा दौर की कहानी थोड़ी अलग है. अब स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद, योग और नृत्य-संगीत जैसी चीजों को भी तवज्जो दी जाती है. ऐसे ही एक मॉडर्न क्लास रूम का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्टूडेंट्स के सुर और ताल पर शिक्षक झूमते हुए नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
बच्चों की बजाई धुन पर नाचे टीचर
वायरल वीडियो में एक टीचर को क्लास के बीचों-बीच ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है. वहीं कुछ बच्चे जमीन पर बैठ कर ढोलक सहित कुछ वाद्य यंत्र बजा रहे हैं. आसपास कुछ बच्चे खड़े भी हैं और सब मिलकर एक पहाड़ी गाना गा रहे हैं. बच्चों के सुर और ताल पर अध्यापक जमकर झूम रहे हैं. कई इंस्टाग्राम यूजर्स इस वीडियो को देख कर अपने स्कूल के दिन याद करते हुए कह रहे हैं कि उनके जमाने के टीचर ऐसे बिल्कुल नहीं थे. पहले स्कूलों में नाच-गाना नहीं होता था बल्कि पिटाई लगाई जाती थी. यूजर्स वीडियो पर अलग-अलग तरह की मजेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
'हमारे स्कूल के समय में ऐसे अध्यापक क्यों नहीं थे?'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में टीचर के साथ-साथ बच्चे भी खूब एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 9.4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 30.6 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो का लाइक किया है और 12.7 हजार अन्य यूजर्स के साथ इसे शेयर किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "हमारे स्कूल के समय में ऐसे अध्यापक क्यों नहीं थे?" दूसरे यूजर ने लिखा, "घर में मम्मी पीट कर भगाती थी और स्कूल में मास्टर पीटते थे." एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "क्योंकि हमारे समय पर म्यूजिक और डांस के पीरियड नहीं होते थे और अब म्यूजिक और डांस का भी पीरियड होता है."
ये VIDEO भी देखें:-