सड़क के बीचोंबीच मजे से टहलता दिखा खतरनाक गैंडा, लोग बोले- ‘ये सैर पर निकला है’

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो को देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गैंडा सड़क के बीचों-बीच आराम से सैर कर रहा है, जबकि सड़क पर कई लोग अपनी बाइक से चलते हुए नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

इंसान जिस तरह रिहायशी इलाकों में रहते हैं. ठीक वैसे ही जानवर भी जंगल में अपना जिंदगी काटते हैं. मगर इंसान की दखलअंदाजी से कई बार जानवर इतना तंग आ जाता है कि उसे रिहाशयी इलाकों की तरफ रुख करना पड़ता है.  दरअसल जंगलों (Forest) की अंधाधुंध कटाई की वजह से जानवरों के रहने के लिए बेहद सीमित जगह बची है. ऐसे में कई बार जानवर (Animals) जंगल से निकलकर इंसान के इलाके में पहुंच जाते हैं. जिन्हें देख इंसान डर जाते हैं और इसी चक्कर में कई बार जानवर को मार दिया जाता है.

अब सोचिए अगर आपको सड़क (Road) पर कोई जानवर टहलता दिख जाए तो क्या होगा. जाहिर सी बात है कि आप डर जाएंगे. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो को देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गैंडा सड़क के बीचों-बीच आराम से सैर कर रहा है, जबकि सड़क पर कई लोग अपनी बाइक से चलते हुए नजर आ रहे हैं. 

यहां देखिए वीडियो-

गैंडे (Rhino) को सामने आते देख कई लोग अपनी गाड़ी पीछे की ओर घुमाते हुए भी दिखाई देते हैं. अब इसमें कोई दोराय नहीं है कि गैंडे से दूर रहने की लोगों की भलाई है. लेकिन इसका जिम्मेदार इंसान ही है कि जंगली जानवर अपने घरों से निकलकर इंसानों की बस्ती में पहुंच रहे हैं. अब ये वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. काजीरंगा मध्य असम में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है, जिसे एक सींग वाले गैंडे का निवास स्थान माना जाता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन की 9वीं डोज लेते पकड़ा गया शख्स, खबर सुन चकराया लोगों का दिमाग

इस वीडियो को आईएएस (IAS) अधिकारी डॉ. एम. वी. राव ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- जंगल से शहरी जंगल तक. काजीरंगा से नजीरा, असम. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- लगता है ये वॉक पर निकला है. उधर एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- कहां है जंगल.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?