कैंची उस्तरा नहीं भाई ने बाल काटने के लिए उठा लिया ऐसा औजार कि निकल गईं लोगों की चीखें

इस नाई ने बाल काटने के लिए उस्तरा या कैंची नहीं, बल्कि एक ऐसे औजार का इस्तेमाल किया, जिसे देख आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाल काटने के लिए उठा लिया कुदाल, फिर दो हुआ देख उड़ जाएंगे होश

आजकल लोग सोशल मीडिया पर हिट्स और लाइक्स पाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. अजीबोगरीब तरीके से वीडियोज बनाकर लोग वायरल होने का शॉर्टकट ढूंढ ही लेते हैं. बाल काटने वाले एक नाई ने भी कुछ ऐसी ही तरकीब निकाली. उसने बाल काटने के लिए उस्तरा या कैंची नहीं, बल्कि एक ऐसे औजार का इस्तेमाल किया, जिसे देखकर आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी.

फावड़े से काटे बाल

राजीव चौहान नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाल कटाने के लिए एक शख्स सैलून में बैठा हुआ है. उसकी चेयर के पीछे खड़ा एक शख्स अजीबोगरीब तरीके से उसके बाल उतार रहा है. इस शख्स ने हाथ में कुदाल या फावड़ा पकड़ा है और उसके धार वाले साइड से शख्स के बाल काट रहा है. वह कुदाल से बालों को छील कर उतार देता है और शख्स गंजा नजर आने लगता है.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने कहा- खतरनाक नाई

वीडियो को देख लोगों को हंसी नहीं थम रही और लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो को 14.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और करीब डेढ़ लाख लाइक्स इस पर आए हैं. ढेरों यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लाफिंग इमोजी शेयर किए हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'भाई जेसीबी ही मंगा लेते.' दूसरे ने लिखा, 'बस यही सब देखना बाकी रह गया था.' वहीं एक ने लिखा, 'खतरनाक नाई.' 

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Red Fort Blast का तुर्कीए से ऑर्डर! | Delhi Blast | Bharat Ki Baat Batata Hoon