Smart Cat के लिए स्मार्ट 'लिफ्ट', बिल्ली के प्यार में मालिक ने जुगाड़ा एक अनोखा तरीका, देखें Video

अपनी पालतू बिल्ली के प्यार में मालिक ने जुगाड़ा एक अनोखा तरीका, जिसे देख आप भी रह जाएंगे दंग. सोशल मीडिया अकाउंट वायरल हॉग ने हाल ही में यह मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे एनिमल लवर्स द्वारा खूब देख और पसंद कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 23 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बिल्ली को चंद सेकेंड में ग्राउंड फ्लोर से ऊपरी मंजिल तक पहुंचाती स्पेशल 'लिफ्ट'

प्यार और अपनापन जैसे इंसानों के लिए बेहद महत्व रखता है, उसी तरह जानवरों के लिए भी इसकी खास अहमियत होती है. इंसान और जानवर दोनों में एक-दूसरे के लिए प्यार की परिभाषा एक ही है. अक्सर कई लोग अपने पालतू जानवरों (Animal lovers) को अपने बच्चे की तरह बेहद प्यार करते हैं, उसे दुलारते हैं. उसी तरह जानवर भी इंसानों के प्रति अपनी वफादारी रखते हैं. वे भी प्यार की भाषा समझते हैं.

इंसानों और जानवरों के रिश्तों को बयां करते ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) आए दिन देखे जाते हैं. इसी तरह एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मालिक ने अपनी प्यारी बिल्ली (Smart cat video) के लिए एक स्पेशल 'लिफ्ट' (Cat reaches top with smart lift video) बनाई है, ताकि बिल्ली को घर से ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर (Cat Reach Top From Ground Floor Video) आने के लिए ज्यादा मशक्कत ना करना पड़े.

अपने अजब-गजब वीडियोज के लिए फेमस सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट वायरल हॉग (Viral Hog) अक्सर ऐसे मजेदार वीडियो शेयर करता रहता है. हाल ही में वायरल हॉग ने एक (Cat Video) वीडियो शेयर किया, जिसे काफी देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो में मालिक ने अपने पालतू बिल्ली के प्यार में उसको घर से ऊपर-नीचे जाने में तकलीफ ना हो इसके लिए एक जुगाड़ निकाला है. वीडियो को देखकर तो आप समझ ही चुके होंगे कि वीडियो घर की ऊपर मंजिल से रिकॉर्ड किया गया है. 

बास्केट लिफ्ट में बैठकर बिल्ली चढ़ गई ऊपर

वीडियो में सबसे पहले आपको बिल्ली एक वुड फ्लोर पर बैठी नजर आएगी. इसके बाद बिल्ली घर की ऊपरी मंजिल पर देखती है, जहां पहले से खड़ी उसकी मालिक ऊपर से एक बास्केट नुमा पिंजड़े को रस्सी के सहारे नीचे उतारती हैं, जिस पर बड़े आराम से बैठकर बिल्ली नीचे से ऊपर अपने घर पहुंच जाती है.

वीडियो देख लोगों ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि अब तक वीडियो को 23 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर एनिमल लवर्स बढ़चढ़ कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अपनी प्रतिक्रिया देते एक शख्स ने लिखा, 'बिल्ली एक लीजेंड है'. वहीं एक अन्य शख्स ने बिल्ली को चालाक और स्मार्ट बताया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?
Topics mentioned in this article