जैसे ही बाथरूम में घुसा शख्स, कमोड में से फन फैलाए निकल आया कोबरा, मच गई चीख-पुकार

Cobra in bathroom: झारखंड के एक घर में उस समय हड़कंप मच गया, जब बाथरूम से एक ज़हरीला कोबरा सांप निकल आया. वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Cobra in house: झारखंड के पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. सुबह-सुबह जब एक परिवार रोज़मर्रा के काम में व्यस्त था, तभी अचानक उनके बाथरूम से एक ज़हरीला कोबरा सांप निकल आया, जैसे ही घरवालों की नजर उस पर पड़ी, घर में चीख-पुकार मच गई और सभी लोग जान बचाकर बाहर की ओर भागे.

बाथरूम में सांप (bathroom me saanp)

कोबरा की मौजूदगी की खबर मिलते ही वन विभाग को सूचना दी गई. विभाग की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और  करीब 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. यह राहत की बात रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और समय रहते सांप को काबू में कर लिया गया. रेस्क्यू टीम के सदस्य ने बताया कि, यह फुल ग्रोथ कोबरा था और बेहद सक्रिय अवस्था में था. यदि समय रहते न पकड़ा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. टीम ने सांप को पकड़ने के बाद जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

यहां देखें वीडियो

घर में कोबरा (ghar me nikla cobra)

ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम की तत्परता की जमकर सराहना की. परिवार के सदस्य अभी भी घटना से स्तब्ध हैं और भगवान का शुक्र मना रहे हैं कि किसी की जान पर नहीं बनी. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि प्राकृतिक जीवन और इंसानी बस्तियों का टकराव अब आम होता जा रहा है. ऐसे में सतर्कता और जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Terrorism के मुद्दे पर Shashi Tharoor ने Pakistan को जमकर सुनाया, देखें ये Video | India-Pak Tension