तेज आवाज कर रही थीं गाडियां, पुलिस ने निकाले साइलेंसर और उन पर चढ़ा दिया रोड-रोलर - देखें Video

कुछ दिनों से बेंगलूरू ट्राफिक पुलिस तेज आवाज करने वाले एग्जॉस्ट (साइलेंसर) (silencers) के खिलाफ एक मुहिम चला रही है, खासकर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) में पाए जाने वाले साइलेंसर को लेकर.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेज आवाज कर रही थीं गाडियां, पुलिस ने निकाले साइलेंसर और उन पर चढ़ा दिया रोड-रोलर

कुछ दिनों से बेंगलूरू ट्राफिक पुलिस तेज आवाज करने वाले एग्जॉस्ट (साइलेंसर) (silencers) के खिलाफ एक मुहिम चला रही है, खासकर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) में पाए जाने वाले साइलेंसर को लेकर. इसी बीच इस मुहिम को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर पुलिस वालों की तारीफ कर रहे हैं. यह वीडियो आईएफएस अफसर प्रवीण अंगूसामी (IFS Officer Praveen Angusamy) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें एक पुलिसवाला ढेर सारे साइलेंसर्स पर रोड रोलर (Road Roller) चढ़वाता नजर आ रहा है.

देखें Video: 

वीडियो को शेयर करते हुए आईएफएस अफसर प्रवीण अंगूसामी ने लिखा है, ‘कर्नाटक में उडुपी जिला पुलिस ने महीने भर की ड्राइव के दौरान दो पहिया वाहनों पर लगभग 110 संशोधित शोर वाले साइलेंसर जब्त किए और मणिपाल पुलिस स्टेशन परिसर में एक रोड रोलर का उपयोग करके उन्हें नष्ट कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. लोग इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग पुलिस के इस कदम से नाराज भी नजर आए.

बता दें कि पिछले कुछ समय से शहर की ट्राफिक पुलिस रॉयल एनफील्ड के उन चालकों को रोक रही थी, जिन्होंने तेज आवाज वाला साइलेंसर लगवाया हुआ था. इसको मौके पर ही निकलवाया जा रहा था. इस तरह के चालकों पर ना सिर्फ जुर्माना ठोंका गया था, बल्कि कुछ की तो बाइक भई सीज कर ली गई.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!