आर्टिस्ट ने वीणा पर बजाई 'जमाल कुडु' की शानदार धुन, सुनकर मंत्रमुग्ध हुए लोग, बार-बार देख रहे Video

वीणा कलाकार श्रीवाणी (Veena artist Srivani) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक आनंददायक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह वाद्य यंत्र पर 'जमाल कुडु' की धुन बजाती नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आर्टिस्ट ने वीणा पर बजाई 'जमाल कुडु' की शानदार धुन

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 2023 रिलीज़ 'एनिमल' (Animal) ने अपनी कहानी को लेकर इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. लेकिन फिल्म के बारे में एक बात है जिस पर लगभग हर कोई सहमत है, तो वह यह है कि गाना 'जमाल कुडु' (Jamal Kudu) एक चार्टबस्टर बन गया है. इंस्टाग्राम पर ऐसी कई रीलें हैं जो बताती हैं कि लोग ट्रैक के प्रति कितने जुनूनी हैं. लेकिन इस समय जो ट्रेंड में है, वह ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' गाने का वीणा कवर है.

वीणा कलाकार श्रीवाणी (Veena artist Srivani) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक आनंददायक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह वाद्य यंत्र पर 'जमाल कुडु' की धुन बजाती नजर आईं.

देखें Video:

जैसे ही वीडियो हजारों व्यूज के साथ वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने गाने की वीणा प्रस्तुति के लिए कलाकार की जमकर तारीफ की. "शानदार" और "सुपर" वे शब्द हैं जिनका उपयोग सोशल मीडिया परधुन की तारीफ करने के लिए किया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Upward Facing Dog Pose: ऊर्ध्वमुखश्वानासन करने का तरीका, फायदा और सावधानियां | Yoga | Fit India
Topics mentioned in this article