शादी के दिन भारतीय ड्रेस पहनने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लताड़ा, ट्रोलर्स बोले- भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है

वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस कितनी सुंदर लग रही हैं. वो अपने हसबैंड के साथ काफी खुश नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई ट्रोलर्स भड़क भी रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये पाकिस्तानी होकर भी भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दे रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Social Media Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच कई मतभेदों के बावजूद एक बात सच है कि दोनों देशों के बीच कई समानताएं हैं. खान-पान से लेकर बोली तक काफी मिलती-जुलती हैं. कला और साहित्य के क्षेत्र में भी दोनों देशों में काफी समानताएं हैं. ऐसे में फैशन के मामले में दोनों देशों की जनता एक दूसरे को फॉलो करती है. अभी हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस उशना शाह ने अपनी शादी के दौरान भारतीय पारंपरिक पोशाक में नज़र आई. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो देखने को मिले.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस कितनी सुंदर लग रही हैं. वो अपने हसबैंड के साथ काफी खुश नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई ट्रोलर्स भड़क भी रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये पाकिस्तानी होकर भी भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दे रही है. 

हालांकि, अपने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उशना ने लिखा है- ट्रोल करने वालों को कहना चाहती हूं कि आपको शादी में नहीं बुलाया गया है ना ही आपको आमंत्रित किया गया है. मेरे आभूषण और कपड़े पाकिस्तानी हैं और मेरा दिल आधा ऑस्ट्रेलियन है.

सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूज़र्स ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं वहीं भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स बचा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War