रात में ऑर्डर किए Pizza का हो रहा था इंतजार, दरवाजा खोला तो सामने थी पुलिस, ये थी वजह

Pizza delivery viral video: सोचिए क्या हो जब आप ऑर्डर किए पिज़्ज़ा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हों और तभी डोरबेल बजते ही डिलीवरी बॉय की जगह सामने आ जाए दो पुलिसवाले, तो रिएक्शन कैसा होगा?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Police Delivers Pizza To Customer: सोचिए, आपने देर रात पिज़्ज़ा ऑर्डर किया है, जैसे ही डोरबेल बजती है, आप खुशी से दरवाजा खोलते हैं...लेकिन सामने डिलीवरी बॉय की जगह दो पुलिसवाले खड़े हों, वो भी पिज़्ज़ा बॉक्स हाथ में लिए. यक़ीन मानिए, एक सेकंड के लिए तो सांस ही अटक जाए. अमेरिका में ब्रांडी नाम की एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उनके ऑर्डर किए गए पिज़्ज़ा की डिलीवरी करने खुद पुलिसवाले उनके घर पहुंचे. ये कहानी किसी फिल्मी सीन जैसी लगती है, लेकिन ये पूरी तरह सच है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जब पुलिस बनी पिज़्ज़ा बॉय (US police delivers pizza)

हुआ ये कि एक डिलीवरी एजेंट, जो ब्रांडी का पिज़्ज़ा लेकर जा रहा था, उसे पुलिस ने रास्ते में तेज़ और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में अरेस्ट कर लिया, लेकिन पुलिसवालों ने सोचा कि खाना खराब नहीं होना चाहिए, तो उन्होंने वही पिज़्ज़ा बॉक्स उठाया और ग्राहक तक पहुंचा दिया. Tempe Police Department ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ऑर्डर हॉट-एन-रेडी था और अपराधी कॉट-एन-स्टेडी. हम दिन-रात अपनी जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं, चाहे वो सुरक्षा हो या पिज़्ज़ा.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

महिला के दरवाजे पर देर रात पिज़्ज़ा लेकर पहुंचे पुलिसवाले (police officers pizza delivery viral video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस पहले डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार करती है और फिर उसी पिज़्ज़ा को ग्राहक के दरवाजे तक लेकर जाती है. ब्रांडी ने जैसे ही दरवाजा खोला, एक पुलिसवाले ने कहा, ब्रांडी? आपके डिलीवरी वाले को हमने गिरफ्तार कर लिया है,  इसलिए हम पिज़्ज़ा लेकर आ गए हैं. ये अब भी गर्म है. ब्रांडी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. धन्यवाद.

Advertisement

जब पता चला रीजन तब ली महिला ने चैन की सांस (police walo ne deliver kiya pizza)

लोगों ने इस घटना को दिल से सराहा. एक यूज़र ने लिखा, पुलिस को यूं मुस्कुराते देखना अच्छा लगा, वरना लोग इन्हें सिर्फ बुरे वक्त में याद करते हैं. दूसरे ने मज़ाक किया, अगर मैं पुलिस में होता, तो हर हफ्ते एक डिलीवरी लेकर जाता, शिफ्ट का मूड तो बनता है. इस अनोखी घटना ने दिखा दिया कि वर्दी के पीछे भी एक दिल होता है, जो ज़िम्मेदारी के साथ-साथ इंसानियत और हल्का-फुल्का मज़ाक करना भी जानता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Rising Rape Cases: महिलाएं अपने घर में सबसे ज्यादा असुरक्षित? | Kachehri With Shubhankar Mishra