VIDEO: रैंप वॉक के दौरान लड़खड़ाई Pak एक्ट्रेस की बदली चाल, लोगों ने उड़ाया मजाक

Urwa Hocane Ramp Walk Video Viral: हाल ही में पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार उर्वा की रैंप वॉक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वॉक के करते हुए उनके पांव डगमगा रहे हैं, जिसे देखकर लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
VIDEO: रैंप वॉक के दौरान लड़खड़ाई Pak एक्ट्रेस, लोगों ने कहा 'आपके बस की नहीं'

Pakistani Actress Urwa Hocane Trolled: ग्लैमर और चकाचौंध भरी दुनिया के लिए मशहूर इंडस्ट्री में अदाकारी और खूबसूरती अपनी एक अलग ही अहमियत रखती है. यूं तो ग्लैमर वर्ल्ड से ताल्लुक रखने वाली कई अदाकारा अक्सर कई फैशन शोज में हिस्सा लेकर स्टेज पर रैंप वॉक करते हुए अपना जलवा बिखरते हुई नजर आती हैं. हालांकि, कई बार खराब हाई हील्स और भारी-भरकम ड्रेस के चलते रैंप वॉक खराब हो जाती है. वहीं कई बार बैलेंस बिगड़ने के कारण गिरते-गिरते बाल-बाल बचतीं अदाकाराओं का खूब मजाक बनता है. हाल ही में पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार उर्वा की रैंप वॉक में भी कुछ ऐसे ही देखने को मिला, जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर हवा की तरह फैल रहा है.

दरअसल, हाल ही में हुए पैंटीन ब्राइडल कोर्चर वीक में पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार उर्वा ने डिजाइर रीमा एहसान के लिए रैंप वॉक किया. इस दौरान उन्होंने व्हाइट लहंगा चोली कैरी किया हुआ था, जिस पर व्हाइट कलर की हैवी एम्ब्रॉयडरी की गई थी. इसके साथ ही उन्होंने लॉन्ग श्रग भी कैरी किया. साथ ही मैचिंग व्हाइट नेकलेस, झुमके और टीके में उनका लुक देखते ही बन रहा था, लेकिन जैसे ही उन्होंने रैंप पर चलना शुरू किया, तो हर कोई मायूस हो गया. जैसे ही उर्वा ने रैंप पर चलना शुरू किया सबकी नजरें उन पर ही टिकी रहीं, लेकिन इस बीच उर्वा चलते-चलते अचानक लड़खड़ाती दिखीं या यूं कहें कि वो खुद को संभाल नहीं पाई. इस बीच इसका असर उनकी वॉक पर साफ देखने को मिला, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बेबाक अंदाज के साथ-साथ फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए चर्चा में रहने वाली उर्वा इन दिनों खराब रैंप वॉक के चलते मजाक का विषय बन गई हैं. उन्हीं के देश के लोग उनकी रैंप वॉक पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही उर्वा रैंप पर चलने के लिए आगे बढ़ती हैं, उनके कदम डगमगाने लगते हैं. एक पल के लिए तो वो गिरते-गिरते बाल-बाल बचती नजर आ रही हैं. इस बीच उन्होंने किसी तरह लड़खड़ाते हुए रैंप वॉक तो पूरी कर ली, लेकिन बाद वे काफी ट्रोल हुईं.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के अजीबोगरीब कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अगली बार रैंप वॉक के लिए मॉडल्स को हायर करना.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बीबी, लहंगा थोड़ा सामने से उठा लो...चलने में आसानी होगी. दूसरे यूजर ने लिखा, 'सारे फटे हुए कपड़े पहना दिए इसको.'

Advertisement

बता दें कि, पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस और मॉडल उर्वा ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2012 में 'खुशबू का घर' से किया था. इसके साथ-साथ उन्होंने कई हिट शोज में भी काम किया, जिसमें उनके काम और एक्टिंग की खूब प्रशंसा भी की गई. इसके साथ ही उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया और अपनी एक अनोखी छाप छोड़ीं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी