UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा में सफल होना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. इस परीक्षा को पास करना बहुत से लोगों का सपना होता है. इसमें सफल होने के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. हर साल लाखों प्रतियोगी इस परीक्षा में बैठते हैं. लेकिन, सफलता कुछ ही लोगों को मिलती है. जिनमें आईपीएस, आईएएस और आईएफएस चुने जाते हैं. हाल ही में यूपीएससी ने साल 2020 परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. सफलता पाने वालों का तो सपना सच हो गया और ये सफलता उनके परिवार के लिए भी एक बड़ी जीत है. उनके परिवार वाले खुशी मना रहे हैं. वहीं, जो असफल हो गए वो दुखी और निराश हैं और खुद को दोबारा से परीक्षा के लिए मजबूत बनाने की कोशिश में जुट गए हैं. ऐसे में हाल ही एक शख्स ने यूपीएसी क्लियर करने को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया. जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.
ये पोस्ट ट्विटर पर @m_idiotic नाम के यूजर ने शेयर किया है. 27 सितंबर को किए गए इस ट्वीट में शख्स ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर की हुई फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- पहली ही कोशिश में यूपीएससी क्लियर कर लिया. एक फोटो में आप देखेंगे कि इंग्लिश में यूपीएससी लिखा है और दूसरी फोटो में आप देखेंगे कि यूपीएससी को रबर मिटा दिया गया है. लोगों को इस शख्स का ये मज़ाक इतना पसंद आया कि अब ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस ट्वीट को अबतक 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग ट्वीट पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सर मैं छठी कक्षा में हूँ और UPSC की तैयारी कर रहा हूँ. सर कृपया अपनी रणनीति और स्रोत मुझे बताएं. दूसरे यूजर ने लिखा- नहीं, यह क्लियर नहीं हुआ है... एक और प्रयास करें..