UP Police ने Pawri को दिया सिंघम ट्विस्ट, बोले- ये छेड़खानी करने वाले हैं, ये हम हैं... - देखें मजेदार Video

अब यूपी पुलिस (UP Police) ने भी पावरी को सिंघम (Singham) ट्विस्ट देते हुए अपना पावरी वीडियो बना डाला है. यूपी पुलिस ने यह वीडियो (UP Police Video) अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उसके साथ मजेदार कैप्शन भी दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UP Police ने Pawri को दिया सिंघम ट्विस्ट, बोले- ये छेड़खानी करने वाले हैं, ये हम हैं...

इंटरनेट पर इन दिनों पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर (Pakistani influencer) दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) का पावरी हो रही है #PawriHoRaiHai वीडियो छाया हुआ है. हर तरफ लोग इसी की चर्चा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर ढेरों मीम्स और जोक्स भी बनाए जा रहे हैं. यहां तक की जाने माने म्यूजीशियन यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) में भी इस वीडियो का नया रीमिक्स बना दिया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. बॉलीवुड स्टार्स भी इस वीडियो को खूब एन्जॉय कर रहे हैं.

वहीं, अब यूपी पुलिस (UP Police) ने भी पावरी को सिंघम (Singham) ट्विस्ट देते हुए अपना पावरी वीडियो बना डाला है. यूपी पुलिस ने यह वीडियो (UP Police Video) अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उसके साथ मजेदार कैप्शन भी दिया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, पुलिस के साथ पावरी (Pawri) ? इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही लोग यूपी पुलिस के इस अंदाज़ की तारीफ भी कर रहे हैं.

देखें Video: 

इस वीडियो में यूपी पुलिस ने अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म सिंघम का सीन लिया है. जिसे एडिट करके उन्होंने उसमें कुछ लाइंस लिखी हैं, जिसमें लिखा है, ‘ये छेड़खानी करने वाले हैं, ये हम हैं और अब पुलिस के साथ इनकी पावरी होगी'. यह वीडियो देखने में काफी मजेदार है. आइए एक नजर डालते हैं कि लोग इस वीडियो को देखकर कैसे मजेदार मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article