आजकल सोशल मीडिया का दौर है, जिसे देखो हर कोई अपनी बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेता है. फिर चाहे वो नेता, अभिनेता, डॉक्टर, पुलिस या फिर आम आदमी हर कोई अपनी बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात कहता है. ऐसे में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने भी लोगों से ट्विटर के जरिए एक बात कही है. जिसके बाद उनका ट्वीटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अपने इस ट्वीट में स्विगी (Swiggy) ने लिखा, ‘आप सभी को खुश नहीं कर सकते, आप.......नहीं हैं'. बता दें कि इस ट्वीट से पहले भी स्विगी ने एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, ‘आप सभी को खुश नहीं कर सकते, आप बटर गार्लिक नान (Butter Garlic Naan) नहीं हैं'. वहीं, अब स्विगी के इस ट्वीट पर यूपी पुलिस ने भी जवाब दिया है. यूपी पुलिस (UP Police) ने ट्वीट का जवाब देते हुए एक दिलचस्प बात लिखी है. यूपी पुलिस ने लिखा, ‘आप हर समस्या का समाधान नहीं कर सकते, आप यूपी 112 नहीं हैं..'
यूपी पुलिस के इस ट्वीट को देखकर साफ पता चल रहा है कि उन्होंने भी स्विगी के अंदाज में ही अपनी बात कही है. यहां यूपी 112 का तात्पर्य उत्तर प्रदेश पुलिस के हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) से है. यूपी 112 के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) तत्काल समस्या का समाधान या घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करती है.
वहीं, अब सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का ये ट्वीट भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग यूपी पुलिस के इस ट्वीट पर मजेदार जोक्स और मीम्स शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यही बात हम तुम्हारे मुंह से सुनना चाहते थे. दूसरे ने लिखा, ये बढ़िया था गुरु.