उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में चाट वाले ने दूसरे चाट वाले का ग्राहक अपनी तरफ बुला लिया. फिर क्या था. एक पत्ते चाट के लिए युद्ध छिड़ (Fight Between Chat Sellers) गया. लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया और लड़ाई करने वाले चाचा चर्चा का विषय बन गए. इंटरनेट पर लोग उन्हें आइंस्टीन चाचा और अंडटेकर बुलाने लगे. लड़ाई के बाद उनके थाने ले जाया गया, जिसकी तस्वीर वायरल हुई. जहां वो बैठे नजर आए. जैसे ही वो बाहर निकले तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और सवाल पूछने लगे. आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.
जैसे ही वो बाहर दिखे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया. एक शख्स ने पूछा, 'आप कहां के रहने वाले हो.' जिस पर उन्होंने कहां कि मैं यहीं का हूं. जब उनसे पूछा गया कि आप इतने बाल क्यों रखते हो तो उन्होंने जवाब दिया, 'साई बाबा का पुजारी हूं, इस वजह से रखा हुआ हूं.' इसके बाद एक शख्स ने पूछा, 'बेचते भी हो क्या बालों को?' इस पर वो बोले- 'बाल बिका करे हैं क्या...' जिसके बाद उन्होंने बताया कि ग्राहक के पीछे झगड़ा हुआ था. उन्होंने अपना नाम हरेंद्र बताया.
अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'लोग इतने प्रश्न पूछ पूछ कर इन्हें फिर से परेशान कर रहे. ग़लत बात.'
देखें Video:
इस वीडियो को अवनीष शरण ने 23 फरवरी को शेयर किया है. जिसके अब तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं. कमेंट सेक्शन में नजर डालते हैं. यूजर्स ने क्या कहा...