177 किमी की रेंज से हवा में उड़ान भरती है ये कार, टेस्टिंग का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में जमीन पर दौड़ती एक कार अचानक हवा में उड़ती नजर आ रही है. ये नजारा अमेरिका का बताया जा रहा है, जहां टेक्नोलॉजी की मदद से एक ऐसी शानदार चीज बनाई गई है, जो लोगों को हैरत में डाल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
हवा में उड़ती कार का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Flying Car Viral Video: अक्सर घंटों ट्रैफिक में फंसे लोगों के जहन में भी ये बात चलती होगी कि, काश इस लंबे जाम से उड़कर जल्दी अपने सही ठिकाने पर पहुंच सकें. सोचिए अगर ऐसा सच में हों कि, ट्रैफिक में फंसी आपकी गाड़ी एकाएक खुली हवा में उड़ने लग जाए. यह सुनकर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ रहे हैं. वायरल वीडियो में जमीन पर दौड़ती एक कार अचानक हवा में उड़ती नजर आ रही है. ये हैरतअंगेज नजारा अमेरिका का बताया जा रहा है, जहां टेक्नोलॉजी की मदद से एक ऐसी शानदार चीज बनाई गई है, जो लोगों को हैरत में डाल रही है.

बदलते समय में बहुत कुछ बदला है. तकनीक और विज्ञान के इस समय ने आज भौतिक जीवन को बेहद सरल बना लिया है. तकनीक के सहारे आज हैरतअंगेज उपकरणों का निर्माण किया जा रहा है, जिसे देख कई बार लोग खुद की ही आंखों पर भरोसा नहीं कर पाते. दुनियाभर में आज इंसान तकनीक के ऊपर आश्रित हैं. यही वजह है कि, समय-समय पर हैरकअंगेज निर्माण किए जा रहे हैं. अब हाल ही में वायरल यह वीडियो ही देख लीजिए, जिसमें किसी फिल्मी सीन की तरह एक गाड़ी हवा में उड़ती नजर आ रही है.

यहां देखें वीडियो

आपको 1982 में बनी फिल्म 'ब्लेड रनर' तो याद ही होगी, जिसमें 2019 के काल्पनिक लॉस एंजेलिस शहर को दिखाया गया था. इसके साथ ही हवाई हाइवे पर उड़ने वाली कारें दौड़ती दिखाई गई हैं. ऐसा ही कुछ नजारा अमेरिका के लोग रियल लाइफ में भी देख पाएंगे. बताया जा रहा है कि, इस फ्लाइंग कार को Alef Aeronautics कंपनी ने बनाया है. बता दें कि, 30 जून को कंपनी ने घोषणा की थी कि, उन्हें यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) से स्पेशल एयरवर्थनेस सर्टिफिकेशन मिला है, जिसका मतलब है कि, कानूनी तौर पर कंपनी कारें अमेरिका के ऊपर से उड़ा सकती हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. 37 सेकंड के इस वीडियो में काले रंग की कार को पहले सड़क पर दौड़ते और फिर हवा में उड़ते देखा जा सकता है. 5 जुलाई को यह वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement

ये भी देखें- अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने मुंबई से बाहर भरी उड़ान

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident