देश में कॉफ़ी कल्चर को आगे ले जाने के मकसद से दिल्ली के Le-Meridien होटल में इन दिनों 'Around The World in 7 Days' इवेंट चल रहा है।
इसमें आधुनिक कला, लैटे आर्ट और इक्लेयर्स की अनूठी झलक देखने को मिल रही है। कॉफी पर उकेरी गई अनूठी आकृतियां लोगों का ध्यान खींच रही है।
22 से 28 जून तक चलने वाले इस कॉफ़ी सप्ताह में illy coffee की अलग-अलग किस्म और कॉफी काकटेल मौजूद हैं।
इसमें देश के कई उभरते हुए कलाकार जैसे जीआर इरना, सुपर्णा मंडल, बिनॉय वर्गीस, राजेश राम की पेंटिंग्स लगाई गई है, जो यहां आने वाले लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र है।
इसमें आधुनिक कला, लैटे आर्ट और इक्लेयर्स की अनूठी झलक देखने को मिल रही है। कॉफी पर उकेरी गई अनूठी आकृतियां लोगों का ध्यान खींच रही है।
22 से 28 जून तक चलने वाले इस कॉफ़ी सप्ताह में illy coffee की अलग-अलग किस्म और कॉफी काकटेल मौजूद हैं।
इसमें देश के कई उभरते हुए कलाकार जैसे जीआर इरना, सुपर्णा मंडल, बिनॉय वर्गीस, राजेश राम की पेंटिंग्स लगाई गई है, जो यहां आने वाले लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र है।
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान बेहाल! लेकिन विपक्ष के सवाल | PM Modi | Muqabla