मिस्त्री का कारनामा देख लोगों ने पकड़ लिया माथा, बोले- किसने बनाया ये मुजस्सिमा..

Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक घर का वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें घर का डिजाइन देखकर लोगों का दिमाग घूम गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Two Storey Building Viral Video: अच्छे घर का सपना हर किसी का होता है. हर कोई चाहता है कि वो अपने सपनों के घर को असल जिंदगी में देख पाए, जिसके लिए लोग कई बार पानी की तरह पैसा बहा देते हैं. घर बनाना आसान नहीं है. इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. जेब ढीली करने के साथ-साथ अच्छी खासी मेहनत के बाद खुद के घर का सपना पूरा हो पाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें घर का निर्माण या कई बार उसकी डिजाइन लोगों का ध्यान खींच लेती है. अक्सर कुछ खूबसूरत घरों को देखकर लोगों के मन में यही बात आती है कि, काश ऐसा ही घर मेरा होता. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही घर लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें घर का डिजाइन देखकर लोगों का दिमाग घूम गया है. इस वीडियो को देखने के बाद अब हर कोई यही कह रहा है कि....किसने बनाया ये मुजस्सिमा.

मिस्त्री का कारनामा देख चकराया लोगों का सिर

वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में एक साधारण सा घर नजर आ रहा है, जिसका अंत देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. इस क्लिप को देखकर यूजर्स भी कन्फ्यूज हो गए हैं और तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स करते हुए खूब मौज ले रहे हैं. वीडियो में सड़क पर से गुजरते वक्त किनारे में एक साइड से दो मंजिला एक घर दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी साइड से देखने पर पता चलता है कि मामला कुछ और ही है. असल में यह घर त्रिकोण आकार में बना हुआ है, जो दूसरी साइड से बिल्कुल पतला नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

'शाहजहां से भागा हुआ कारीगर...'

X पर इस वीडियो को @aditiwari9111 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'शाहजहां से भागा हुआ कारीगर.' महज 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7 लाख 33 हजार लोग देख चुके हैं, जबकि 4 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, शाहजहां का कारीगर सच में भाग गया है, कहीं कुछ नायाब चीज बना रहा है या फिर उसे ब्रेक चाहिए था. दूसरे यूजर ने लिखा, कहां-कहां से आते हैं ऐसे कारीगर. तीसरे यूजर ने लिखा, आर्किटेक्चर के दिमाग की तो दाद देनी पड़ेगी. चौथे यूजर ने लिखा, भाई साहब, क्या कारीगरी है बनाने वाली की. पांचवे यूजर ने लिखा, बहुत ही खतरनाक घर बनाया है भाई ने तो.

Advertisement

ये भी देखें:-रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला

Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: BPSC को लेकर Tejashwi Yadav ने पूछा सवाल तो Prashant Kishor ने दे दी ये चुनौती