'लोकतंत्र' और 'मतदाता' की शादी : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी का अनोखा कार्ड

Unique Wedding Card : वायरल हो रहे इस शादी के कार्ड को दिलचस्प बनाते हुए लिखा गया है कि, 'लोकतंत्र' और 'मतदाता' एक-दूसरे से शादी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Election Wedding Card Pune : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का कार्ड जमकर वायरल हो रहा है. इस वेडिंग कार्ड के वायरल होने के पीछे की वजह जानकर आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस शादी के कार्ड को देखकर आप भी समझ ही जाएंगे कि, लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) का असर राजनेता और मंत्रियों के बाद अब आम जनता के भी सिर चढ़कर बोल रहा है. देखा जा सकता है कि, कैसे चुनाव और मतदान की अहमियत समझाने के लिए लोग एक से बढ़कर एक अनोखे तरीके आजमा रहे हैं.

चलिए आपको भी बताते हैं कि, आखिर इन दिनों सोशल मीडिया पर ये वेडिंग कार्ड (unique wedding card) चर्चा में क्यों है. इस शादी के कार्ड की खास बात यह है कि, इसमें दूल्हा-दुल्हन के नाम की जगह लोकतंत्र और मतदाता लिखा है. यही नहीं विवाह स्थल की जगह 'आपका मतदान केंद्रआपका मतदान केंद्र' लिखा है. 

यहां देखें पोस्ट

Pune: Unique Wedding Card Encourages Citizens To Exercise Voting Rights
byu/sixty9e inunitedstatesofindia

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर इस पोस्ट को r/unitedstatesofindia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'पुणे: अनोखा विवाह कार्ड नागरिकों को मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है.' वहीं इस निमंत्रण कार्ड पर लिखा है, 'लोकतंत्र' और 'मतदाता' एक-दूसरे से शादी कर रहे हैं. देखा जा सकता है कि, इस निमंत्रण कार्ड में मराठी में लिखा है, 'संविधान के दिए गए अधिकारों के अनुसार, और अपने देश को समृद्ध बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाने के लिए, हमें अपनी आवाज संसद तक पहुंचानी चाहिए और इसके लिए प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है.'

Advertisement

वायरल (viral wedding card) हो रहे इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ऑस्ट्रेलिया जैसे कुछ देशों में वोट न देने पर जुर्माना है, आप नोटा को भी वोट कर सकते हैं, लेकिन आपको वोट करना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा, शादी के कार्ड पर छपने के लिए सामान्य ज्ञान की जरूरत नहीं है. वहीं कुछ लोगों को प्रचार का ये तरीका पसंद नहीं आया और वह इसकी अलोचना कर रहे हैं. 

Advertisement

ये भी देखें- Varanasi में Manish Malhotra के Fashion Show में Ranveer Singh, Kriti Sanon की Ramp Walk

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत