खातिरदारी हो तो ऐसी...पार्टी में खाने की टेबल पर हर मेहमान के लिए लगवा दिया पर्सनल नल, देख लोग बोले- जे बात

वायरल हो रहे इस वीडियो में मेहमान किसी फंक्शन में खाना खाते नजर आ रहे हैं. जहां उन्हें पानी कोई वेटर नहीं दे रहा है, बल्कि उनके टेबल पर पर्सनल नल लगा दिया गया है. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फंक्शन में खाने की टेबल पर लगे दिखे पानी के नल, लोगों ने कहा- लगता है किसी प्लंबर की शादी है

हम सभी शादी, पार्टी या किसी अन्य फंक्शन में जाकर खाना जरूर खाते हैं और खाना खाते समय में जब हमें पानी की जरूरत होती है, ऐसे में पानी का काउंटर थोड़ी दूरी पर होने के कारण हम किसी वेटर या बच्चे को तलाशते हैं, जो हमारे लिए पानी लेकर आए. यही नहीं उस समय तो ऐसा लगता है, काश पानी का नल बिल्कुल सामने होता. वहीं आपको बता दें, एक फंक्शन ऐसा हकीकत में हुआ है. दरअसल, मेहमानों की इस तकलीफ को दूर करने के लिए एक शख्स ने अपने फंक्शन में पानी अनोखी सर्विस दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

हर मेहमान के पास पर्सनल नल

दरअसल, इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि फंक्शन में आए कुछ लोग आराम से खाना खा रहे हैं और पानी देने के लिए कोई वेटर नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस फंक्शन में मेहमानों की टेबल के सामने नल लगे हुए हैं. यही नहीं हर मेहमान को अपना पर्सनल नल दिया गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक मेहमान पानी का ग्लास नल के सामने लाता है और फिर उसे खोलता है और पानी से अपना ग्लास भरता है. बता दें, टेबल के चारों ओर पानी की पाइप लगाई हुई है, जिसमें नल लगे हुए है, ताकि किसी भी मेहमान को पानी के लिए उठने का कष्ट न करना पड़े.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

सोशल मीडिया पर ये वीडियो pankaj_mzp_63 के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 9 लाख 22 हजारा से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. यही नहीं जिस-जिस ने इस वीडियो को देखा है, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कई रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'छोटे बच्चों का हक मारा जा रहा है', एक अन्य यूजर ने लिखा,'लो भाई एक और रोजगार छिन गया हम बेरोजगारों से.'

लोगों ने ली मौज

वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'पक्का घर में प्लंबर होगा.' एक और अन्य यूजर ने कहा कि, लगता है किसी प्लंबर की शादी है, जिसमें पूरी व्यवस्था की गई है'. लोगों के रिएक्शन से साफ लग रहा है, उन्हें फंक्शन में पानी देने की ये अनोखी सर्विस काफी पसंद आई. बता दें कि, इन दिनों शादी पार्टी या किसी अन्य फंक्शन में मेहमानों को अट्रैक्ट करने के लिए अलग-अलग और अनोखी सर्विस दी जा रही है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Rohit Sharma, WPL और World Cup Final पर Jay Shah ने क्या बताया?