खतरनाक अंदाज़ में डोसा बनाता है ये शख्स, आग की लपटों के बीच ऐसे तैयार होता है Fire Dosa - देखें Video

एक इंस्टाग्राम फूड ब्लॉगर द्वारा हाल ही में वायरल किया गया एक वीडियो काफी चर्चा में है. इंदौर के एक रेस्टोरेंट में एक यूनिक 'फायर डोसा' बनाया जाता है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आग की लपटों के बीच ऐसे तैयार होता है Fire Dosa

डोसा, एक दक्षिण भारतीय रेसिपी है, लेकिन अब इसे पूरे देश में पसंद किया जाता है. शेज़वान डोसा से लेकर चीज़ चिली डोसा तक, हमने शेफ द्वारा बनाए जा रहे कई दिलचस्प और यूनिक डोसे के वीडियोज को देखा है. डोसा की बहुमुखी प्रतिभा भी अनगिनत विविधताओं के चलते है शौक से खाने वालों को हैरान करती है. एक इंस्टाग्राम फूड ब्लॉगर द्वारा हाल ही में वायरल किया गया एक वीडियो काफी चर्चा में है. इंदौर के एक रेस्टोरेंट में एक यूनिक 'फायर डोसा' बनाया जाता है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस दुकानदार का डोसा बनाने का अंदाज ही अनोखा है.

देखें Video:

इस वीडियो को मशहूर फूड ब्लॉगर 'फूडी इनकार्नेट' ने शेयर किया है. पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को अबतक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इंदौर के डोसा क्राफ्ट में अनोखे फायर डोसा की कीमत  180/- रूपये है. इंदौर के विशेष डोसे के बारे में दिलचस्प बात यह थी कि इसे किस तरह से पकाया जाता है- जिसमें चारों तरफ से बड़ी लपटें निकली हैं.

Advertisement

सबसे पहले तवे को तेज आंच पर गरम किया जाता है और उस पर डोसा का बैटर फैला दिया जाता है. कॉर्न-चीज डोसा में कई तरह के मसाले, सब्जियां, चीज और सॉस डाले गए थे. मसाला तैयार कर डोसे पर फैलाया गया, जिसके बाद फायर डोसा को टुकड़ों में काट दिया गया. अब, डोसा को टेबल फैन की मदद से तेज आंच पर पकाया गया. डोसे को कद्दूकस किए हुए चीज से गार्निश किया गया था और रोल्स के रूप में परोसा गया था.

Advertisement

कितना दिलचस्प और अलग है, है ना? अगर आप इंदौर जाए तो एक बार इस फायर डोसे को जरूर आजमाना चाहिए. डोसा की अनोखी रेसिपी के बारे में आपने क्या सोचा? अपने विचार हमें नीचे कमेंट्स में बताएं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: US और Indian Experts से जानिए कि आपके पैसे पर बना खतरा कब और कैसे दूर होगा?
Topics mentioned in this article