पढ़ाई और मस्ती का यूनिक फार्मूला...इस वायरल वीडियो की मदद से थिरकते हुए समझिए गणित के फॉर्मूले

अगर आपको भी कभी मैथमेटिक्स बोरिंग लगता था, तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल यह वीडियो देखने लायक है, जिसमें बोरिंग लेक्चर की जगह पढ़ाई और मस्ती का यह यूनिक फॉर्मूला आपको निश्चित तौर पर बेहद पसंद आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डांस करते हुए शख्स से सिखाया मैथ्स का पाठ, देखें वायरल वीडियो

मैथमेटिक्स के कॉन्सेप्ट और फॉर्मूले कुछ स्टूडेंट्स के लिए किसी सिर दर्द से कम नहीं होते. कुछ विद्यार्थियों को गणित पसंद आता है, तो कुछ नाम सुन कर ही डर जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि थिरकते हुए भी मैथमेटिक्स के बेसिक फार्मूले को समझा जा सकता है. अगर आपको भी कभी मैथमेटिक्स बोरिंग लगता था और आप समझ नहीं पाते थे, तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल यह वीडियो देखने लायक है. बोरिंग लेक्चर की जगह पढ़ाई और मस्ती का यह यूनिक फॉर्मूला आपको निश्चित तौर पर बेहद पसंद आएगा.

पढ़ाई में मस्ती वाला ट्विस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों मस्ती भरे अंदाज में मैथ्स के फॉर्मूले समझाने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा शख्स मस्ती भरे डांस के जरिए कई फॉर्मूले को यूनिक अंदाज में दर्शाता हुआ नजर आता है. मजेदार सॉन्ग पर थिरकते हुए शख्स ने एडिशन,सब्सट्रैक्शन, मल्टीप्लिकेशन, डिविजन, इक्वल टू, स्क्वायर रूट, परसेंटेज, सिग्मा और इंटीग्रेशन जैसे सिम्बॉल्स को बेहद बखूबी से प्रदर्शित किया है. नेटिजन्स को वीडियो में नजर आ रहे शख्स के मैथ्स समझाने का अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स मैथ्स और डांस के इस यूनिक और क्रिएटिव कॉम्बिनेशन को देख कर मंत्रमुग्ध हो गए हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

नेटिजन्स ने किया रिएक्ट

मैथ्स और डांस के इस यूनिक फॉर्मूले ने बोझिल से सब्जेक्ट को दिलचस्प बना दिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 39 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 1.7 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "सबसे हटके मास्टर के झटके." दूसरे यूजर ने लिखा, "जिसको डांस सीखना है, मैथ्स के फॉर्मूले याद कर लें, डांस अपने आप आ जाएगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या टैलेंट है ब्रो."

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Iran Israel War: Trump, Netanyahu 'अल्लाह के दुश्मन' घोषित, मुस्लिम देशों को चेतावनी | X Ray Report