रूस के हमले की वजह से हजारों की संख्या में भारतीय विशेषकर स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंस गए हैं. सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस मुल्क में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की है, जिसके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए हंगरी और पोलैंड की सीमाओं के जरिए सरकारी दलों को भेजा है. वहीं, दूसरी ओर यूक्रेन में मौजूद भारतीय एक-दूसरे की मदद करने में जुटे हैं, इस मुश्किल समय में जिससे जो भी हो रहा है, वो करने की कोशिश कर रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो वायरल हो रहा है, जिनमें देखने को मिल रहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों खासकर विभिन्न देशों से गए छात्र वहां कितनी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को ट्रेन में लंगर खाते हुए दिखाया गया है. वायरल हो रहा ये वीडियो उस ट्रेन का है जो यूक्रेन के पूर्व से पश्चिम की ओर लोगों को पहुंचाने जा रही थी. जिसमें हरदीप सिंह नाम के एक शख्स लोगों के लिए ट्रेन में लंगर चला रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग चलती हुई ट्रेन में कैसे खाना खा रहे हैं. ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है, हर कोई इस शख्स की तारीफ कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, हरदीप सिंह विभिन्न देशों के बहुत से छात्रों को लंगर और सहायता प्रदान करते रहे हैं.
देखें Video:
गौरतलब है कि रूस की ओर से हमले का ऐलान करने और प्रमुख शहरों को निशाना बनाए जाने के बाद यूक्रेन ने अपना एयरस्पेस वाणिज्यिक उड़ान के लिए बंद कर दिया है. इस कारण यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट को भी कल वापस लौटना पड़ा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लदिमीर पुतिन से बातचीत में भारतीयों की सुरक्षा को मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालना भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
डरावना वीडियो : गगनचुंबी इमारत से टकराया खिड़कियां साफ करने वालों का प्लेटफॉर्म