जरा सी गलती की वजह से पड़ गए लेने के देने, आई ड्रॉप समझकर महिला ने गलती से आंख में डाल ली ग्लू

एक जरा सी गलती जिंदगी कितनी भारी पड़ सकती है, जो जिंदगी भर के लिए सबक दे सकती है. यह बात का अंदाजा आप हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल इस मामले के बारे में जानकर लगा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

An Eye-Opening Experience: कई बार जाने-अनेजाने हुई जरा सी लापरवाही जिंदगी भर के लिए सबक दे जाती है. हाल ही में एक ऐसी ही गलती के चक्कर में एक महिला को भारी परेशानी और तकलीफ झेलने पड़ गई. दरअसल, एक महिला ने गलती से अपनी आंख में आई ड्रॉप डालने की जगह 'नेल ग्लू' (nail glue) डाल लिया. उसके बाद जो हुआ वो उसकी महिला (Woman Accidentally Super-Glues Her Eye Shut) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. सोशल मीडिया (social media) पर यह मामला जमकर वायरल (viral) हो रहा है, जिसके बारे में जानकर लोग के होश उड़े हुए हैं.

डॉक्टरों के भी उड़ गए होश

महिला का नाम जेनिफर एवरसोल (Jennifer Eversole) है, जो कि कैलिफोर्निया के सांता रोजा (Santa Rosa) में रहती हैं. बताया जा रहा है कि, जब महिला अपनी चिपकी हुई आंखों के साथ अस्पताल पहुंची, तब डॉक्टर्स भी उनकी इस हालत को देखकर हैरान रह गए. इस दौरान डॉक्टरों ने एवरसोल की आंखों को खोलने के लिए उस पर दवाई लगाई, मगर बात नहीं बनी. आखिर में डॉक्टरों को उसकी पलकें काटकर उसकी आंखें खोलनी पड़ी.

जरा सी गलती महिला पर पड़ी भारी

बताया जा रहा है कि, आंख चिपकने के कारण पुरी तरह से बंद हो गई. जब महिला की आंख में तेज जलन होने लगी, तब महिला को महसूस हुआ कि, उसने एक बड़ी गलती कर दी है, जिसका पछतावा उसे अब हो रहा है. महिला की आंख को देखने के बाद डॉक्टर भी हक्के-बक्के रह गए थे. इस मामले पर उनका कहना था कि, उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसा मामला पहली बार देखा है. महिला की एक जरा सी गलती की वजह से उसे अपनी पलकें गंवानी पड़ गईं.

Advertisement

ड्रॉप समझकर आंखों में डाल लिया 'ग्लू' 

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला जिसने गलती से ड्रॉप समझकर अपनी आंखों को सुपरग्लू डाल लिया था, जिसके चलते उसकी आंख चिपक कर बंद हो गई. अब उन्होंने हाल ही में अपनी इस पीड़ा भरी स्थिति को सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा किया है. 

Advertisement

लापरवाही के चक्कर पड़ गए लेने के देने

महिला ने वीडियो साझा कर बताया कि, 'ग्लू और आई ड्रॉप दोनों की बोतलें एक साथ रखी हुई थी और दोनों ही बोलतें कई हद तक एक जैसी ही है. यही वजह थी कि मेरा ध्यान नहीं दिया, कि मैं कौन सी बोतल उठा रही हूं. मैंने अपनी आंखों में गलती से ड्रॉप की जगह ग्लू डाल लिया है, जिसके कारण मेरी पलकें चिपक गईं. अब मुझे डॉक्टर के पास आना पड़ा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान