ATM से पैसे निकाल रहा था बुजुर्ग व्यक्ति, पीछे से आया चोर तो ऐसे मारे मुक्के, CCTV में कैद हुआ VIDEO

यूके के साउथ वेल्स का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चोर को बुजुर्ग का बटुआ चुराते देखा जा सकता है, जिसके बाद बुजुर्ग ने उसको मुक्के मार-मारकर हालत बुरी कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ATM से पैसे निकाल रहा था बुजुर्ग व्यक्ति, पीछे से आया चोर तो ऐसे मारे मुक्के

यूके के साउथ वेल्स का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चोर को बुजुर्ग का बटुआ चुराते देखा जा सकता है, जिसके बाद बुजुर्ग ने उसको मुक्के मार-मारकर हालत बुरी कर दी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब पुलिस चोर को तलाश कर रही है. इस वीडियो को 

सब्जी काट रही महिला को शिमला मिर्च के अंदर मिला जिंदा मेंढक, खोलकर देखा तो हुआ ऐसा...

77 वर्षीय बुजुर्ग ATM से पैसे निकाल रहा था. पीछे से एक चोर आया और उनसे पैसे छीनने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद बुजुर्ग ने भी उसको पकड़ लिया और पैसे देने से इनकार करने लगा. चोर फिर भी नहीं माना और छीना-झपटी करने लगा. 

ट्रैफिक जाम से परेशान होकर पुलिस स्टेशन पहुंचा शख्स, SP ने बनाया 'ऑफिसर' तो काट दिए 8 गाड़ियों के चालान

देखें VIDEO:

कुछ देर बाद ही बुजुर्ग को गुस्सा आ गया और दनादन मुक्के मारना शुरू कर दिया. अचानक हुए वार के कारण चोर भी हैरान रह गया. कार्डिफ के स्टोर के सामने ये वारदात हुई. कई मुक्के खाने के बाद चोर वहां से खाली हाथ भाग निकला. 

दो साल डेटिंग के बाद लड़की ने रचाई शादी, 12 घंटे बाद ही लौटी मायके, दूल्हा बोला - 'तंग आ गया पागलपन से...'

पुलिस के मुताबिक, यह घटना 5 फरवरी को सुबह करीब 6 बजे कोलचेस्टर एवेन्यू के एक स्टोर में हुई. पुलिस अब उस संदिग्ध की तलाश कर रही है, जो बनियान और काली टोपी पहने हुए था. सोशल मीडिया पर लोग बुजुर्ग व्यक्ति की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Air Force ने जारी किया बयान बताया किन हथियारों से किया Pakistan पर हमला | Breaking News
Topics mentioned in this article