कार चलाते समय वीडियो बनाने के लिए ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने कर दी ये गलती, मांगनी पड़ी माफी

उनके प्रवक्ता का कहना है कि पीएम ने एक छोटी सी क्लिप फिल्माने के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी. वह पूरी तरह से स्वीकार करते हैं कि यह गलती थी और इसके लिए वह दिल से माफी मांगते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कार चलाते समय वीडियो बनाने के लिए ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने कर दी ये गलती, मांगनी पड़ी माफी

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार किसी बड़े निर्णय की वजह से नहीं, बल्कि एक माफी की वजह से है. सुनक ने गुरुवार को उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में गाड़ी चलाते समय सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के दौरान अपनी सीट बेल्ट हटा ली थी. अब उन्होंने सीट बेल्ट हटाने की गलती के लिए माफी मांगी है.

सुनक के डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने केवल थोड़ी देर के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी और वो स्वीकार करते हैं कि उन्होंने गलती की है.

ब्रिटेन में कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 100 पाउंड का “ऑन-द-स्पॉट” जुर्माना वूसलने का प्रावधान है. अगर मामला अदालत में जाता है तो यह बढ़कर 500 पाउंड तक हो जाता है. सुनक के सीट बेल्ट न लगाने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तो उन्होंने फौरन गलती मान ली.

उनके प्रवक्ता का कहना है कि पीएम ने एक छोटी सी क्लिप फिल्माने के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी. वह पूरी तरह से स्वीकार करते हैं कि यह गलती थी और इसके लिए वह दिल से माफी मांगते हैं.

प्रवक्ता ने कहा, "प्रधानमंत्री का मानना है कि सभी को सीट बेल्ट लगानी चाहिए."

सुनक ने देश भर में 100 से अधिक परियोजनाओं को निधि देने के लिए अपनी सरकार की नई लेवलिंग अप फंड घोषणाओं को बढ़ावा देने के लिए एक वीडियो फिल्माया. कैमरे को संबोधित करते हुए पुलिस की मोटरसाइकिलों को उनकी कार के साथ देखा जा सकता है.

एक श्रम प्रवक्ता ने कहा, "ऋषि सुनक सीट बेल्ट, अपने डेबिट कार्ड, एक ट्रेन सेवा, अर्थव्यवस्था, इस देश का प्रबंधन करना नहीं जानते हैं. यह सूची हर दिन बढ़ रही है, और यह अंतहीन दर्दनाक दृश्य बना रही है."

Advertisement

यह मामला तब सामने आया जब वह देश के उत्तर में उड़ान भरने के लिए रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) जेट का उपयोग करने के लिए विपक्ष के निशाने पर आ गए. डाउनिंग स्ट्रीट ने जोर देकर कहा कि विमान का उपयोग प्रधान मंत्री के समय का सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए किया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे