Delhi Metro Viral Video: यूं तो लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो की शुरुआत की गई है, ताकि लोग कम वक्त पर अपनी मंजिल तक पहुंच सकें, लेकिन इन सबसे अलग अब मेट्रो रील और वीडियो बनाने वालों का अड्डा बन गया है. सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें कभी कोई मेट्रो के भीतर ठुमके लगाते नजर आता है, तो कभी कोई उटपटांग हरकतें करते हुए. वहीं कई बार लोग सीट को लेकर एक-दूसरे से भिड़ते हुए भी नजर आते हैं. हाल ही में मेट्रो के अंदर सीट को लेकर महिलाओं के बीच हुई एक ऐसी ही कलह का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
सीट को लेकर कलह (Delhi Metro Women Fight Video)
वीडियो में देखा जा सकता है कि, सीट को लेकर दो महिलाएं आपस में बहसबाजी करती नजर आ रही हैं. उनकी इस आपसी कलह को वहीं मौजदू किसी अन्य यात्री ने कैमरे में कैद कर लिया और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं, 'दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है.'
'पहले जो बैठा सीट उसकी' (Delhi Metro Ka Video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जाता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'दिल्ली मेट्रो के अंदर सीट को लेकर दो महिलाएं.' 1 मिनट तीन सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जो पहले बैठ गया सीट उसकी, सिम्पल.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब में यात्रा करती हूं तो कोई क्लेश नहीं होता.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'दिल्ली मेट्रो में स्वागत है.आज लड़ाई महिलाओं के कोच में हो रही है. धन्यावाद.' चौथे यूजर ने लिखा, 'रात में थोड़ी इंग्लिश खा ली थी.'