पोज देते हुए फोटो खिंचवा रहे थे लोग, टाइगर ने मारी ऐसी दहाड़ की जान बचाकर उल्टे पैर भागे

टाइगर के इस चौंका देने वाले वीडियो को देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक रही है. वीडियो में कुछ लोग बाघ के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं, लेकिन अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
टाइगर के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए लोग, लेकिन अगले ही पल...

यूं तो बाघों को दुनिया के सबसे खूंखार जानवरों में गिना जाता है, जो जंगल में रहे या पिंजरे, हर जगह इनका खौफ बरकरार रहता है. सोशल मीडिया पर बाघों से जुड़े कई वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिनमें काफी उनका चलने का अंदाज दिल जीत लेता है, तो कभी उनका शिकार का तरीका रूह कंपा देता है. अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिनमें कुछ लोग जू में घूमते समय बेवजह इनको परेशान करते हुए अपनी मौत को दावत देते नजर आते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इनकी एक दहाड़ से ही डर के मारे सहम उठते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें कुछ लोग बाघ के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं, लेकिन अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर आपके भी डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, एक खूंखार बाघ चबूतरे पर बैठा हुआ है, जिसके गले में एक लोहे की जंजीर डली हुई है. इस दौरान दो लोग उसके साथ फोटो खिंचवाते नजर आते हैं. दरअसल, दो लोग पिंजरे में बंद बाघ को पालतू समझ उसके साथ फोटो खिंचाने पिंजरे के अंदर चले जाते हैं, लेकिन अगले ही पल बाघ की एक दहाड़ से उनकी हालत खराब हो जाती है, जिसके बाद वह दोनों गिरते-पड़ते वहां से उल्टे पैर भाग खड़े होते हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस दिल दहला देने वाले वीडियो को @HasnaZarooriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'अभी माता पिता जागरूक हो जाएं तो क्या बात. देखिए मां की डांट में एक अच्छा संदेश. जान है तो जहान है. कृपया हेलमेट का प्रयोग करें.' 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 58 हजार बार देखा जा चुका है, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बच्ची ने तो गजब के मूव्स दिखाए हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एनर्जी कमाल की है, लेकिन बच्चों के मूव्स थोड़े खटक रहे हैं.'

इस दिल दहला देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @HasnaZarooriHai नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. महज 24 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 82 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बच गए तो भीख मांग कर खा लेंगे, यही सोच कर भागे ये लोग.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बाघ भी सोच रहा है कि तुम्हें तो कुछ बोला ही नहीं, तुम क्यों भाग गए.'

ये भी देखें- IIFA 2023 में कृति सेनन और ऋतिक रोशन लीड सेलेब ने करवाए फोटोशूट

Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरान पर हमला, Trump के पास 2 Plan तैयार! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon