पेड़ में फंसी गाय की ज़िंदगी दो शख्स ने मिलकर बचाई, बाद में गाय ने दोनों पर हमला कर दिया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो शख्स एक गाय की मदद कर रहे थे, मदद लेने के बाद गाय आव न देखी ताव और दोनों पर एक साथ हमला करके गिरा दिया. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़कते हुए कमेंट भी कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार मज़ेदार वीडियो वायरल होते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैै. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय एक पेड़ में फंस चुकी थी. ऐसे में दो लोगों ने गाय को बचाने का फैसला किया. दोनों  ने काफी मेहनत और मशक्कत के बाद गाय को बचा भी लिया, मगर उसके बाद जो हुआ, उसकी कल्पना इन दोनों ने कभी नहीं की होगी. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से चौंक रहे हैं साथ ही साथ हंस भी रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो शख्स एक गाय की मदद कर रहे थे, मदद लेने के बाद गाय आव न देखी ताव और दोनों पर एक साथ हमला करके गिरा दिया. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़कते हुए कमेंट भी कर रहे हैं. 

वायरल हो रहे इस वीडियो को @NoContextHumans नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 5 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एख यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- गाय को ऐसा नहीं करना चाहिए. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि भलाई का जमाना ही नहीं है.

इस वीडियो को भी देखें- 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक

Featured Video Of The Day
Gujarat Flood: गुजरात के किसान की दर्दभरी कहानी, खेत और घर सब पानी-पानी | Weather Update