नागिन डांस करते-करते लोगों ने खोया अपना आपा, एक-दूसरे की ही कर दी धुलाई, देखें VIDEO

Trending Dance Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नागिन डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो शख्स नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अगले ही पल वो डांस भीषण लड़ाई में तब्दील हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Nagin Dance Viral Video: शादी-बारात हो या फिर कोई और पार्टी, डांस (Dance) के बिना हर फंक्शन अधूरा सा लगता है और ऐसे में जब डीजे पर नागिन डांस की धुन छिड़ जाये, तो मजा दोगुना बढ़ जाता है. अक्सर शादी-बारात में नागिन धुन पर (Nagin Dance) लोग खुद को उसमें ढाल कर जमीन पर लेटते-बलखाते हुए डांस पर चारचांद लगाते नजर आते हैं. कई बार तो नागिन डांस करते-करते लोग एक दूसरे को ही अपना दुश्मन समझ बैठते हैं, जिसके बाद बढ़ता विवाद रंग में भंग डाल देता है. हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जिसमें दो शख्स नागिन डांस (Trending Video) करते-करते, एक दूसरे के ही खून के प्यासे हो जाते हैं. 

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में दो शख्स नागिन डांस करते नजर आते हैं, जिसके कुछ ही देर बाद वो डांस भीषण लड़ाई में तब्दील हो जाता है. वीडियो की शुरुआत में दो शख्स खुशी-खुशी एक साथ नागिन डांस करते नजर आते हैं. इस बीच एक शख्स दूसरे शख्स पर हाथ से फन बनाकर उसे डसने की एक्टिंग करता नजर आता है, लेकिन दूसरे शख्स को यह मजाक अच्छा न लगा और अगले ही पल दोनों एक-दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं. इस बीच वहां मौजूद लोग हिंसक हो रही इस स्थिति को शांत करने की कोशिश में दिखाई देते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर (Instagram Video) यह वीडियो शेयर किया गया है. यह वीडियो यूजर्स को खूब गुदगुदा रहा है. इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. अक्सर इंटरनेट पर इस तरह के नागिन डांस के वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस तरह के हालात तो शायद ही पहले कभी आपने देखे होंगे.

Advertisement

* ""डिग्री लेने स्टेज़ पर पहुंचे पिता को तुतलाते हुए बेटी ने दी बधाई, Viral हो रहा Video
* 'VIDEO: कभी देखी है तैरती 'बिरयानी', भगोने के साथ खुद ही जा रही हैं डिलीवर होने!
* "स्कूल जाने के लिए अपनी जान पर खेलती नजर आई बच्ची, VIDEO देख कांप उठेगी रूह

Advertisement

देखें वीडियो- आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर अनारकली कुर्ते में आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Prayagraj में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साधु-संतों से की मुलाकात