जब प्री-वेडिंग फोटोशूट की बात आती है, तो कपल्स में बाकियों से अलग दिखने का एक अलग ही जोश होता है और अलग दिखने के लिए वो नए-नए तरीके ढूंढते हैं. भारत में यह ट्रेंड सा चल गया है. लेकिन क्या आपने कभी उल्लूओं का फोटोशूट देखा है, वो भी रोमांटिक वाला. अगर नहीं देखा, त हम आपके दिखा देते हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर अब जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें दो उल्लू एकसाथ पेड़ पर बैठे रोमांटिक पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होते ही लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए, क्योंकि ये फोटो है ही इतनी प्यारी और खूबसूरत.
पेड़ की एक डाल के ऊपर बैठे, दोनों पक्षियों को एक साथ झपकी लेते देखा गया. आप फोटो को ध्यान से देखिए कहीं दोनों ध्यान से सामने की ओर देख रहे हैं, तो कहीं एक दूसरे को किस कर रहे है और कहीं पर एक दूसरे को गले लगा रहे हैं.
ट्विटर पर इन दो प्यारे उल्लुओं का एक कोलाज शेयर करते हुए, IFS अधिकारी मधु मीठा ने कैप्शन में लिखा है: "मुझे लगता है प्री वेडिंग फोटोशूट!"
दोनों पक्षियों को महाराष्ट्र के भंडारा में कैमरे में कैद किया गया. अश्विन केनकारे द्वारा खींची गई तस्वीरों को पहले इंडियन बर्ड्स नाम के एक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया और फिर अन्य प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया. जल्द ही, पोस्ट ने ऑनलाइन लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और लोगों ने भी अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए.