प्रेग्नेंट बिल्ली की जान बचाकर 2 हिन्दुस्तानियों ने मानवता की मिसाल पेश की, खुश होकर पीएम ने दिए 10 लाख रुपये

भारतीय जहां होते हैं मानवता का झंडा हमेशा अपने दिल में लिए होते हैं. इसी वजह से पूरी दुनिया में हमारी एक अलग पहचान भी है. चाहे टैलेंट हो या दिल हर जगह हम दुनिया के सामने खड़े होते हैं. इसी का मिसाल दुबई में देखने को मिला. ये मानवता का एक ऐसा वीडियो है जिसे देखने के बाद आप गर्व से कहेंगे- सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा. हम कुछ बोले उससे पहले आप ये वीडियो देखें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय जहां होते हैं मानवता का झंडा हमेशा अपने दिल में लिए होते हैं.

भारतीय जहां होते हैं मानवता का झंडा हमेशा अपने दिल में लिए होते हैं. इसी वजह से पूरी दुनिया में हमारी एक अलग पहचान भी है. चाहे टैलेंट हो या दिल हर जगह हम दुनिया के सामने खड़े होते हैं. इसी का मिसाल दुबई में देखने को मिला. ये मानवता का एक ऐसा वीडियो है जिसे देखने के बाद आप गर्व से कहेंगे- सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा. हम कुछ बोले उससे पहले आप ये वीडियो देखें.

ये वीडियो दुबई का है. यहां चार लोगों ने इंसानीयत की मिसाल पेश की है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्डिंग पर बिल्ली लटकी हुई है, बिल्ली को देखने के बाद ऐसा लगता है कि वो कभी भी गिर सकती है. ऐसे में सही समय पर चार लोग पहुंचे और गिरते हुए बिल्ली को बचा लिए. बाद में पता चला कि बिल्ली प्रेग्नेंट थी.इस बिल्ली का नाम Deira है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि चार लोगों में 2 भारतीय भी थे. 

देखते-देखते ये वीडियो वायरल होने लगा. इस वायरल वीडियो को प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बेहतरीन कैप्शन भी लिखा है. इन सभी को उनके नेक कार्य के लिए दुबई के पीएम ने इनाम के तौर पर एईडी 50,000 (10 लाख रुपये) दिए हैं.

Featured Video Of The Day
100 साल के करीब RSS, शताब्दी के मौके पर Mohan Bhagwat ने की बाबर और हिंदुओं की व्याख्या
Topics mentioned in this article