झाड़ियों से निकलकर बीच सड़क पर जा पहुंचा नाग-नागिन का जोड़ा और फिर...

वीडियो में नाग-नागिन को झाड़ियों से निकलकर सड़क के बीचों-बीच एक-दूजे से लिपटे देखा जा सकता है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Snake Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया एक होश उड़ा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो विशाल सांप (नाग-नागिन ) नजर आ रहे हैं. वीडियो में नाग-नागिन को झाड़ियों से निकलकर सड़क के बीचों-बीच एक-दूजे से लिपटे देखा जा सकता है, जिसे कुछ लोग रोमांटिक डांस बता रहे हैं, तो कुछ को ये खूनी लड़ाई लग रही है. लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यही वजह है कि लोग इस वीडियो को खूब देख और शेयर कर रहे हैं.

गजब:- 20 फीट की एनाकोंडा है गर्लफ्रेंड, अब बिना चिपके शख्स को नहीं आती नींद

झाड़ियों में नाग-नागिन

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नाग और नागिन झाड़ियों में झूलते हुए बीच सड़क पर आ जाते हैं. इस दौरान सांपों की इस अजीबोगरीब हरकत को देखकर पास से गुजर रहे लोग चौंक जाते हैं. वीडियो में सापों को एक-दूसरे के चारों ओर घूमते और लिपटते देखा जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि यह दृश्य नागों के मिलन की प्रक्रिया का हिस्सा हो सकती है, जिसे आमतौर पर बहुत कम ही देखा जाता है. नागों का यह अनोखा व्यवहार सड़क पर गुजर रहे लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो को देखकर लोग इसे किसी फिल्मी सीन से कम नहीं मान रहे हैं.

गजब:- ट्रक के इंजन में छिपकर UP से बिहार पहुंचा विशाल अजगर, बोनट खुलते ही निकल गईं चीखें

यहां देखें वीडियो

गजब:-लोगों से खचाखच भरी ट्रेन में कोबरा लेकर चढ़ा शख्स, जनरल बोगी के इस वायरल वीडियो पर..

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है. यूजर्स अपनी हैरानी और चौंकाने वाले अनुभवों को इस पर कमेंट्स के माध्यम से साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह देखकर तो लगता है कि सांप हर कला में माहिर होते हैं." तो वहीं एक अन्य ने कहा, "यह वीडियो तो असल में नाग-नागिन के डांस शो जैसा है." यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है. लोग इस दुर्लभ दृश्य को देखकर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसा नजारा शायद ही कभी देखने को मिलता है. यह प्रकृति का असली चमत्कार है." वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "लगता है नाग-नागिन अपने बॉलीवुड मूड में हैं."

Advertisement

ये भी देखें:- कोबरा और बंदर का आमना-सामना

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Kota में एक सिपाही पांच साल से बिना Duty के पैसे ले रहा है | Police Constable