Zoo में भालुओं को जमीन पर पड़ा दिखा शहद, जमकर की Honey पार्टी, लोग बोले- How Cute - देखें Video

एक चिड़ियाघर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर दो भूरे भालुओं (brown bears) का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ये दोनों भालू शहद खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन भालुओं का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Zoo में भालुओं को जमीन पर पड़ा दिखा शहद, जमकर की Honey पार्टी

अगर आपको चिड़ियाघर जाना और जानवरों को देखना पसंद है, तो ये वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपना बचपन याद आ जाएगा. बचपन में हम सभी को हाथी, भालू, शेर और बंदर जैसे जानवर काफी पसंद होते हैं और हम सभी ने टीवी पर भी इनके वीडियोज काफी देखे हैं. हाल ही में एक चिड़ियाघर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर दो भूरे भालुओं (brown bears) का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ये दोनों भालू शहद खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन भालुओं का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

देखें Video: 

ये वीडियो Bronx Zoo ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर 11 जनवरी को शेयर किया था. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “जब भूरे भालुओं को मिल जाता है शहद. कुछ तथ्य की शहद उन्हें क्यों पसंद है. क्योंकि मीठी चीजें उन्हें बहुत पसंद होती हैं.” आगे बताया गया है कि, ‘भूरे भालू के मोटे फर उन्हें मधुमक्खियों के काटने से भी बचाते हैं. क्योंकि ये काफी घने और मोटे होते हैं, जो मधुमक्खी के डंक को उनकी त्वचा में घुसने नहीं देते हैं.'

Advertisement

इस वीडियो में दोनों भालुओं को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वे पार्टी कर रहे हैं और पार्टी में शहद खाकर खूब एन्जॉय कर रहे हैं. ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अबतक 18 हजार से भा ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article