अगर आपको चिड़ियाघर जाना और जानवरों को देखना पसंद है, तो ये वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपना बचपन याद आ जाएगा. बचपन में हम सभी को हाथी, भालू, शेर और बंदर जैसे जानवर काफी पसंद होते हैं और हम सभी ने टीवी पर भी इनके वीडियोज काफी देखे हैं. हाल ही में एक चिड़ियाघर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर दो भूरे भालुओं (brown bears) का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ये दोनों भालू शहद खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन भालुओं का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
देखें Video:
ये वीडियो Bronx Zoo ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर 11 जनवरी को शेयर किया था. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “जब भूरे भालुओं को मिल जाता है शहद. कुछ तथ्य की शहद उन्हें क्यों पसंद है. क्योंकि मीठी चीजें उन्हें बहुत पसंद होती हैं.” आगे बताया गया है कि, ‘भूरे भालू के मोटे फर उन्हें मधुमक्खियों के काटने से भी बचाते हैं. क्योंकि ये काफी घने और मोटे होते हैं, जो मधुमक्खी के डंक को उनकी त्वचा में घुसने नहीं देते हैं.'
इस वीडियो में दोनों भालुओं को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वे पार्टी कर रहे हैं और पार्टी में शहद खाकर खूब एन्जॉय कर रहे हैं. ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अबतक 18 हजार से भा ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं.