चलती ट्रेन के आगे साबुन पोतकर खड़े हो गए लड़के, अगले ही पल जो हुआ उसे देखकर लोगों की निकल गईं चीखें

चलती ट्रेन के सामने इन दो लड़कों के स्टंट को देख किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है. खतरनाक स्टंट के वायरल वीडियो पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चलती ट्रेन के आगे 2 लड़कों का जानलेवा स्टंट, वायरल वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- FIR दर्ज करो इन दोनों पर

Boys Stunt Before Train: लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अपनी जान तक की बाजी लगा रहे हैं. कभी कोई मोटरसाइकिल से जानलेवा स्टंट करता नजर आ रहा है, तो कभी कोई बिल्डिंग से छलांग लगा रहा है. कई लोगों को तो ट्रेन की छत, तो कभी ट्रेन के आगे स्टंट करते भी देखा गया है. अब ट्रेन के आगे खतरनाक स्टंट करने का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो नौजवान बिना अपनी जान की परवाह किए सामने से आ रही ट्रेन के आगे करतब करते नजर आ रहे हैं. अब इस वायरल वीडियो पर ये दोनों नौजवान बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं.

खतरों के खिलाड़ी (Train Stunt Viral Video)

वीडियो में दो नौजवान ट्रेन के सामने जानलेवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये दोनों शख्स ब्रिज ट्रैक पर साबुन लगाए खड़े हैं. इस दौरान सामने से एक ट्रेन आ रही है, जिसका ये दोनों इंतजार कर रहे हैं. दोनों ही शख्स ट्रेन पर नजर गड़ाए खड़े हुए हैं और जैसे ट्रेन पास आती है, दोनों नीचे नहर में कूद जाते हैं. इन लड़कों का यह स्टंट देखकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लोग इन दोनों के लिए खूब खरी-खोटी लिख रहे हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोग बोले- इनके खिलाफ कार्रवाई करें (Boys Train Stunt Video)

जानलेवा स्टंट वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'इन दोनों के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए'. एक और यूजर लिखता है, 'ऐसा ही वीडियो मेरा दोस्त बनाया करता था, आज उसके फोटो पर माला चढ़ी हुई है'. एक महिला यूजर लिखती है, 'मैं आप दोनों से निवेदन करती हूं कि इस टाइप के वीडियो प्लीज ना बनाएं, अपने जान को देखे काफी रिस्क फैक्टर है, यह सारी चीज और बाकी पब्लिक से भी मैं यह कहना चाहूंगी कि कोई भी इन्हें लाइक क्या कमेंट ना करें, क्योंकि इनको और बढ़ावा मिलेगा, ऐसे लोगों को आप इग्नोर करें धन्यवाद.' एक और ने लिखा है, 'रील के चक्कर में लोग अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं, क्या जरूरत थी यह सब करने की'.  अब इस वीडियो पर ये दोनों लड़के तारीफ की बजाय गालियां खा रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं