घोस्ट राइडर की तरह सड़क पर बाइक स्टंट करते नजर आए लड़के, देख लोगों ने कहा- जान प्यारी नहीं है क्या

बाइक पर इन दो लड़कों का स्टंट देखकर किसी की भी चीखें निकल जाएंगी.यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाइक पर ऐसे खतरनाक स्टंट नहीं देखा होगा आपने, देख हैरत में पड़े लोग

Bike Rider Video Viral: एक्टर निकोलस केज स्टारर हॉलीवुड एक्शन ड्रामा घोस्ट राइडर (2007) के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है. फिल्म में एक्टर आग से लबरेज होकर बाइक पर निकलता है, जिसे देखने वालों की रूह कांप उठती है. ऐसी फिल्में देख-देखकर लड़कों पर बाइक का शौक सवार हुआ है. लड़के बाइक को मॉडिफाई करवाकर सड़क पर उसे बेसुध होकर दौड़ाते हैं और लोगों से अलग दिखने की होड़ में खुद और सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जिंदगी खतरे में डालते हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाइक के इस मॉडिफाई मॉडल को देखकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है. साथ ही बाइक पर स्टंटबाजी कर रहे ये लड़के खूब ट्रोल हो रहे हैं.

घोस्ट राइडर नहीं ह्मयून राइडर ( Modify Bike Rider Video Viral)

दरअसल, सोशल मीडिया पर सड़क पर दौड़ती बाइक का ऐसा वीडियो सामने आया है, जो खतरे से खाली नहीं हैं. फिल्म घोस्ट राइडर में लोगों ने बाइक पर जलते इंसान को देखा था, जो कि पूरी तरह से ग्राफिक्स से तैयार किया गया था और अब इस वीडियो में कोई एडिटिंग और ग्राफिक्स वाला काम नहीं हैं. देखें कैसे बाइक के अगले हिस्से पर एक आदमी लेटा हुआ है और दूसरा आदमी इस बाइक को पूरे टशन में चला रहा है. इन दोनों में अपनी जान को लेकर कोई डर नहीं नजर आ रहा है. हां, इन करतब-बाज को देख लोगों को जरूर घोस्ट राइडर की याद आ गई है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर तकरीबन 6 लाख लाइक्स आ चुके हैं, साथ ही यह ट्रोल भी हो रहे हैं.

यहां देखें वीडियो 

Advertisement

लोग का हो रहा पारा हाई (Bike Rider Video Viral)

ह्मून राइडर बाइक वाले स्टंट वीडियो पर अब लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा है, 'घोस्ट राइजर वर्सेज ह्यूमन राइडर'. एक और यूजर लिखता है, 'लगता है इन लोगों को अपनी जान प्यारी नहीं है'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'बाइक के शौक ने लड़कों को अंधा बना दिया है'. एक और यूजर लिखता है, 'ट्रैफिक पुलिस और उसके नियम कहां हैं'. अब ये लड़के अपनी इस स्टंटबाजी पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल हो रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया