क्या आप नियमित रूप से ट्विटर (Twitter) पर एक्टिव रहते हैं? तब आपने उन पोस्ट को देखा होगा जहां लोग दूसरों से अपनी तस्वीरों को एडिट करने की रिक्वेस्ट करते हैं. ऐसी ही एक रिक्वेस्ट ट्विटर यूजर @Diptiranjan_7 की ओर से आई. अपने पोस्ट में, उन्होंने अपनी फोटो को एडिट करने के लिए लोगों से मदद नहीं मांगी, बल्कि एमएस धोनी (MS Dhoni), साक्षी धोनी (Sakshi dhoni) और उनकी बेटी जीवा धोनी (Ziva dhoni) की फोटो को एडिट करने के लिए लोगों से अनुरोध किया.
तस्वीर को एडिट करने की इच्छा रखने वाले ट्विटर यूजर ने लिखा, "क्या कोई कृपया बैकग्राउंड में लोगों को हटा सकता है??"
तस्वीर मूल रूप से एक दिन पहले साक्षी धोनी द्वारा पोस्ट की गई थी. तस्वीर में तीनों कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में ट्रॉफी लेने के बाद यह तस्वीर खींची गई थी.
लोगों को ट्विटर यूजर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगी. कई लोगों ने ट्विटर यूजर के निर्देशों का पालन किया और तस्वीर के एडिट वर्जन शेयर किए.
कुछ लोगों ने यह भी तर्क दिया कि एडिटिंग की कोई जरूरत नहीं है. इस शख्स की तरह जिसने लिखा, “एडिटिंग की कोई जरूरत नहीं है. यह जैसी है वैसी ही खूबसूरत है." दूसरे ने लिखा, "दर्शक भी?" तीसरे ने पोस्ट किया, "वह इस समय जो कुछ भी हैं, पीछे बैठे लोगों की वजह से है." कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में “लव यू माही” लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
महाराष्ट्र के ग्रामीणों ने हाथों से नवनिर्मित सड़क को उठा लिया