Ind vs Aus: जडेजा ने लपका शानदार कैच तो ट्विटर पर आई रिएक्शन की बाढ़, लोग बोले- "काबिलियत पर कभी शक..."

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में वेड ने अश्विन की गेंद पर हवा में शॉट खेला जिसे लपकने के लिए एक नहीं, बल्कि दो खिलाड़ी आगे बढ़े.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रविंद्र जडेजा के कैच को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही
मेलबर्न:

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. प्लेइंग इलेवन में वापसी के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पूरी तरह से फॉर्म में नजर आए. मैच के पहले दिन अपनी फील्डिंग से जडेजा ने एक बार फिर दर्शकों को हैरान कर दिया है. दरअसल, जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड का एक जबरदस्त कैच लिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब वाहवाही हो रही है. 

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में वेड ने अश्विन की गेंद पर हवा में शॉट खेला जिसे लपकने के लिए एक नहीं, बल्कि दो खिलाड़ी आगे बढ़े. जडेजा और शुबमन गिल (Shubman Gill) कैच लेने के लिए दौड़े. इस वक्त शुबमन गिल और जडेजा टकरा गए. हालांकि, जडेजा ने बिना संतुलन खोए कैच को लपक कर सबको चौंका दिया. 

Advertisement

कैच लेने के बाद जडेजा ने शुबमन गिल को शांति से समझाया. जडेजा के इस बर्ताव ने भी फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर फैन्स सर रविंद्र जडेजा के कैच को लेकर जमकर तारीफ कर रहे हैं बता दें कि मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान, भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal Temple Survey: Carbon Dating के बाद कार्तिकेय मंदिर और कुएं की जांच करेगी ASI
Topics mentioned in this article