सड़क के बीचोबीच फंस गया था कछुआ, महिला ने देखते ही हाथ में उठाया और किया कुछ ऐसा, लोगों ने की जमकर तारीफ - देखें Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक कछुआ (Turtle) सड़क के बीचोबीच फंसा हुआ नजर आ रहा है. तभी वहां से गुजर रही एक महिला की नजर कछुए पर पड़ती है और तुंरत जाकर उसे बचा लेती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सड़क के बीचोबीच फंस गया था कछुआ, महिला ने देखते ही हाथ में उठाया और किया कुछ ऐसा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक कछुआ (Turtle) सड़क के बीचोबीच फंसा हुआ नजर आ रहा है. तभी वहां से गुजर रही एक महिला की नजर कछुए पर पड़ती है और तुंरत जाकर उसे बचा लेती है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अबतक करीब 50 हजार बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला स्पोर्टी आउटफिट पहने दिखाई दे रही है. वो देखती है कि एक कछुआ सड़क के बीचोबीच फंस गया है और उसके आसपास से गाड़ियां गुजर रही हैं. ये देखकर वो कछुए के पास जाती है और हाथ में एक कपड़ा लेकर उसमें कछुए को उठा लेती है. फिर वो उसे लेकर सड़क के किनारे जाती है और वहां किनारे पर लगे पेड़ पौधों के बीच उसे छोड़ देती है.

वीडियो को अबतक 900 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और इसे सैकड़ों बार रीट्वीट किया जा चुका है. कछुए की जान बचाने के लोग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा
Topics mentioned in this article