शख्स को पकड़कर ले जा रही थी पुलिस, फिर भी हाथ में कप लिए पी रहा था चाय, लोग बोले- ‘ये है असली चाय प्रेमी’ - देखें Video

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोगों को पुलिस पकड़कर ले जा रही है. लेकिन, इस दौरान भी दोनों के हाथ में चाय की ग्लास है, दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं बल्कि उससे ज्यादा अपनी चाय की चिंता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शख्स को पकड़कर ले जा रही थी पुलिस, फिर भी हाथ में कप लिए पी रहा था चाय

दुनियाभर में ज्यादातर लोग चाय के दीवाने (Tea Lover) होते हैं. उनके लिए चाय पीने का न तो कोई समय होता है और न ही कोई जगह. चाय का नशा ऐसा है कि इंसान इसके लिए समय और जगह कुछ नहीं देखता. अगर पीनी है तो पीकर ही रहेगा. चाय के लिए तो कई बार लोग शर्त तक लगा लेते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके हाथ में आपको हर एक घंटे पर चाय का कप दिखाई दे जाएगा. चाय की दीवानगी किस कदर हो सकती है, इसका एक उदाहरण आपको इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे एक वीडियो से मिल जाएगा.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोगों को पुलिस पकड़कर ले जा रही है. लेकिन, इस दौरान भी दोनों के हाथ में चाय की ग्लास है, दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं बल्कि उससे ज्यादा अपनी चाय की चिंता है. पुलिस वाला खींचते हुए दोनों को गाड़ी की तरफ ले जा रहा है, तो वहीं, दूसरा शख्स बड़ी सावधानी से चल रहा है, ताकि उसकी चाय गिरने न पाए.

देखें Video:

Advertisement

लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी प्रवीण अंगुसामी  ने शेयर किया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, सच में चाय के शौकीनों के लिए चाय से बड़ी कोई चीज नहीं हो सकती. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, चाय के लिए जान तक दे देंगे, जेल क्या चीज है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Illegal Bangladeshi Immigrants: दिल्ली में फिर पकड़े गए 2 बांग्लादेशी नागरिक
Topics mentioned in this article