ट्रक ने टोल प्लाजा पर मारा ज़ोरदार धक्का, जान की परवाह किए बगैर लड़की ने बचाई शख्स की ज़िंदगी

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे 3 लाख लोगों ने देखा है. इस वी़डियो को शेयर करते हुए एक जानकारी भी शेयर की गई है. जानकारी में लिखा गया है- ध्यान से देखें. देहरादून के टोल प्लाजा दुर्घटना में एक युवती ने अपनी जान की परवाह किये बगैर बूथ के अंदर मौजूद कर्मी को दौड़कर बचाया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

कहते हैं दुनिया इतिहास के पन्नों में उन्हीं को याद करती है, जो बहादुर होते हैं. यूं तो कई कहानियां हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं. सोशल मीडिया के आने से कई बहादुर लोगों के वीडियो देखने को मिलते हैं. अभी हाल ही में एक बहादुर लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपनी जान की परवाह किए बगैर एक शख्स को बचाने के लिए चली जाती है. इस वीडियो को देखकर जनता ख़ूब तारीफ कर रही है.

देखें वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक बहुत तेज़ रफ्तार में आता है और टोल प्लाजा के अंदर ज़ोरदार धक्का दे देता है. उसी समय ट्रक के आगे एक गाड़ी खड़ी होती. ट्रक के टक्कर से टोल प्लाजा के अंदर एक कर्मचारी फंस जाता है. पास में खड़ी लड़की जब ये देखती है तो वो बिना परवाह  किए अंदर चली जाती है. ये वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद है. इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे लोगों की सराहना मिल रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

Advertisement

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे 3 लाख लोगों ने देखा है. इस वी़डियो को शेयर करते हुए एक जानकारी भी शेयर की गई है. जानकारी में लिखा गया है- ध्यान से देखें. देहरादून के टोल प्लाजा दुर्घटना में एक युवती ने अपनी जान की परवाह किये बगैर बूथ के अंदर मौजूद कर्मी को दौड़कर बचाया.

Advertisement

इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस लड़की ने अपनी बहादुरी से दिल जीत लिया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- वाकई में खुश कर देने वाला वीडियो है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra के पूर्व गृह मंत्री Anil Deshmukh पर हमला, पत्थरों की बारिश से सिर फूटा | City Centre