गर्मी में ठंडक देने के लिए तैयार की गई अजीबोगरीब मशीन, टीशर्ट हिलाकर दे रही है हवा

वायरल हो रहे इस वीडियो में गर्मी से निजात पाने के लिए बनाई गई एक मशीन दिखाई जा रही है, जिसे देख लोग हैरत में हैं. इस वीडियो को अब तक 16.5 मिलियन लोग देख चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गर्मी से निजात पाने के लिए तैयार की गई अजीबोगरीब मशीन.

Tshirt Waving Device Video: एक कहावत है 'आवश्यकता आविष्कार की जननी है.' बदलते समय में बहुत कुछ बदला है. यही वजह है कि, आज सब कुछ मुमकिन सा लगता है. आज इंसान ने तकनीक में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसके चलते कई मुश्किल चीजें आसान हो गई हैं. वहीं कुछ अविष्कार ऐसे भी हैं, जो किसी जरूरत के नहीं हैं, लेकिन उपयोग के लिए बनाए गए हैं. हाल ही में एक ऐसा ही आविष्कार इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे देखकर आपको गर्मियों के वो पुराने दिन याद आ जाएंगे, जब लोग अपनी टीशर्ट या शर्ट (device to wave tshirt viral video) को हाथ से हिलाकर हवा से राहत पाते थे. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, टीशर्ट या शर्ट में हवा के लिए भी एक मशीन आ गई है. 

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को  @Rainmaker1973 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'गर्मियों में शर्ट लहराकर आपको तरोताजा रखने का एक उपकरण.' गर्मियों के दिनों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई बहते पसीने से परेशान होकर 24 घंटे हवा पाना चाहता है, लेकिन ऐसा हर समय मुमकिन नहीं, लेकिन अब इसके लिए भी एक मशीन आ गई है, जिसे टीशर्ट के निचले हिस्से में लगाते ही आप हवा से तरोताजा फील करने लगेंगे.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स हवा के निचले हिस्से में एक मशीन लगा देता है, जिसके बाद टीशर्ट हिलने लगती है, देखा जा सकता है कि मशीन हवा फेंकती है, जिससे शख्स को गर्मी से राहत मिल जाती है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख चुके कुछ यूजर्स के मन में ये सवाल उठ रहा है कि, वाकई क्या ऐसी मशीन की कोई जरूरत है. किसी को ये मशीन काम की लग रही है, तो किसी को फिजूल. 16 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 16.5 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 54 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. 

Advertisement

ये भी देखें- 'रॉकी और रानी' में धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर क्या बोले सनी देओल?

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?