VIDEO: फोन मिलाते ही हुआ कुछ ऐसा कि भड़क उठी 'दादी', हरियाणवी में कह डाली ऐसी बात सुनकर लजा जाएंगे आप!

Viral Funny Video: इस मजेदार वीडियो में एक हरियाणवी दादी फोन पर बात करती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन अगले ही पल दादी फोन पर कुछ ऐसा बोल देती हैं, जिसे सुनकर आप की भी हंसी कंट्रोल से बाहर हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Haryanavi Dadi Ka Funny Video: इंटरनेट (Internet viral videos) पर इन दिनों एक दादी का वीडियो (dadi ka video) लोगों का हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर रहा है, जिसमें (viral video) एक बुजुर्ग सी महिला (elderly woman funny video) फोन (mobile phone) पर बात करते हुए अचानक कुछ ऐसी बात बोल जाती हैं, जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी (funny video) पर चाहे तो भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
  
यहां देखें वीडियो

तेजी से वायरल हो रहा दादी का यह वीडियो हरियाणा का बताया जा रहा है. वीडियो में दादी हरियाणी बोलते हुए फोन पर बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि, दादी सामने खेल रहे बच्चों से फोन मिलवाती हैं, लेकिन फोन पर कोई जवाब नहीं मिलता. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो बार रिंग बजने के बाद आवाज आती है, 'आप जिसे कॉल कर रहे हैं वो उत्त नहीं दे रहा है.' बस फिर क्या था.... यह सुनते ही दादी गुस्से से आग बबूला हो उठती हैं. 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर पर इस वीडियो को @ajaychauhan41 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इसी साल 19 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'हरियाणवी दादी रॉक्स.' यूं तो इंटरनेट पर रोजाना तरह-तरह के फनी वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो वाकई काफी फनी है. वीडियो में दादी को बोलते सुना जा सकता है कि, 'तू क्यों उत्तर दे रही है? तेरे को क्या मतलब है? जब हम कर रहे हैं बात. तेरे पर के असर पड़ रहा है. तू क्यों एकदम बीच में बोल पड़ी है.'

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा बोलीं, बॉलीवुड में मुझे कुछ लोगों ने किनारे कर दिया था, मैंने उन्हें माफ किया

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?