पानी में तैरती नहीं हवा में उड़ती नजर आई नाव, समंदर किनारे इस नजारे को देख बोले लोग- अलादीन का उड़न खटोला

आज तक आपने पानी में तैरती हुई नाव तो बहुत देखी होगी, लेकिन आज हम आपको दिखा रहे हैं एक ऐसी नाव जो हवा में उड़ रही है, लोग भी इस राइड का बहुत मजा ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या आपने देखी है पानी में तैरती नहीं हवा में उड़ती हुई नाव

अगर आप भी अपने परिवार के साथ समंदर किनारे छुट्टियां मनाने जाना चाहते हैं और यहां पर वॉटर एक्टिविटीज का मजा लेना चाहते हैं, तो एक बार इस वॉटर एक्टिविटी का मजा जरूर लीजिएगा. इसमें नाव के ऊपर सवार होकर लोग पानी में गोते नहीं लगा रहे, बल्कि हवा में हिचकोले ले रहे हैं. जी हां, सही पढ़ा आपने ये ऐसी नाव है, जिसमें बैठकर आप हवा से बातें कर सकते हैं, नीचे समुद्र और ऊपर हवा, यह राइड तो एक बार करनी जरूर बनती है. सोशल मीडिया पर इस फ्लाइंग बोट राइड का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

हवा में सैर करती नाव

इंस्टाग्राम पर streetboy_2910 नाम से बने पेज पर वॉटर एक्टिविटी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक बनाना शेप की बोट पर कुछ लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं और ये नाव पानी पर नहीं चल रही, बल्कि हवा में उड़ रही है. इसे नीचे एक अन्य नाव से बांधा गया है और इस हवा में उड़ती हुई बोट पर लोग बड़े ही मजे से इंजॉय कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी कभी किसी बीच वेकेशन पर जाएं तो इस तरह की राइड का आनंद जरूर ले सकते हैं.

Advertisement

यूजर्स बोले- अलादीन का उड़न खटोला 

सोशल मीडिया पर इस फ्लाइंग बोट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 3 लाख 71 हज़ार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वहीं इस पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मेरा भी मन कर रहा है ऐसी फ्लाइंग करने का. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, अरे भाई कहां जा रहा है मैं भी आ रहा हूं रुको. एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि, कहां जा रहा है पापा का परा. एक ने लिखा कि, अलादीन कहां जा रहा है उड़ कर. वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि, यह राइड तो जरूर ट्राई करनी चाहिए.

Advertisement

यह भी देखिए: Vistara Pilot Crisis: उड़ानें रद्द होने से यात्री परेशानी, Delhi और Mumbai Airport पर कैसे हैं हालात

Featured Video Of The Day
Weather Update: Srinagar, Mount Abu, Delhi समेत तमाम राज्यों में मौसमा का Triple Attack