Sher Ke Baade Me Ghusa Aadmi: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने पर काफी मजा आता है. वहीं अगर जानवरों की वीडियो की बात की जाए, तो कुछ वीडियो क्यूट होते हैं, तो कुछ वीडियो को देखकर दिल सहम जाता है. शेरों से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सामने आ रहा है, जिसे देखने के बाद आपका दिल डर के मारे सहम जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स 2 शेर के बाड़े में घुस गया है और एक सफेद रंग के कपड़े के साथ कुछ करने की कोशिश कर रहा है. देखने से लग रहा है शख्स उन शेरों को ट्रेनर और उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है.
शेरों के बाड़े में घुसा शख्स (sher ne aadmi ko kaata)
वहीं वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, जैसे ही शख्स सफेद कपड़ा शेरों को दिखाता है, वह उस पर झपट्टा मारने आ जाते हैं और उसे काटने को दौड़ते है, जिसकी वजह से शख्स नीचे जमीन पर गिर जाता है. हालांकि, एक शेर यही नहीं मानता, वह शख्स पर अपना पंजा मारता है और उसके पैर पर काटता है. जैसे- तैसे शख्स खुद को बचाने की कोशिश करता है. वीडियो में सब काफी खतरनाक लग है. हालांकि, जब शेर शख्स पर हमला कर रहा था, उस समय कोई उसे बचाने नहीं आया. वीडियो देखने से साफ लग रहा है कि शख्स को गंभीर चोटें आई होंगी. हालांकि, वीडियो के अंत में शख्स को हाथ उठाते हुए भी देखा गया है, जिसे देखने से ऐसा लग रहा है कि वह शेरों को कंट्रोल कर रहा है.
यहां देखें वीडियो
ट्रेनिंग के दौरान शेर ने कर दिया हमला (dangerous lion attack reel)
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को अब तक 29 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जिन-जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा उन्होंने काफी अफसोस जताया है, इसी के साथ अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं, शेर के हमले से वह शख्स ठीक होगा', एक अन्य यूजर ने कहा, 'शख्स को ऐसे खुले में शेरों के बाड़े में नहीं जाना चाहिए था', वहीं एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'कोई शख्स को बचाने क्यों नहीं आया, वहां पर मौजूद लोग क्या रहे थे'? बता दें, शेर का ये वीडियो tahacomandox इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस अकाउंट पर ज्यादातर वीडियो शेरों की ही शेयर की गई है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा